दमोह। मध्यप्रदेश के कई इलाकों में बुधवार दिनभर और गुरुवार सुबह से बारिश का दौर जारी है। दमोह कटनी रेलवे स्टेशन के बीच रेल ट्रेक की मिट्टी बह गई, इसके पास पुलिया थी। जिससे कुछ रेलों का परिचालन बंद किया गया है।
बता दें कि कटनी में बुधवार रात तेज बारिश हुई थी, जिससे सलैया यार्ड के पार रेलवे ट्रैक की मिट्टी बह गई। इससे ट्रेक प्रभावित हुआ है। कटनी-बीना रेलखंड के सलैया स्टेशन के पास पानी भर गया और यार्ड के डाउन लाइन का रेल परिचालन बंद कर दिया गया है। बारिश की वजह से कई ट्रेन प्रभावित हुई हैं। बीना-कटनी मुड़वारा मेमू रद्द की गई तो बीना-कटनी एक्सप्रेस को सुमरेरी स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट किया गया, कामायनी एक्सप्रेस के रूट में भी बदलाव किया गया। बता दें कि कटनी जिले में बीते 24 घंटों में पांच इंच तक बारिश हुई है।
दमोह प्रतिनिधि के अनुसार यह घटना गुरुवार सुबह करीब 3:30 बजे हुई। जैसे ही रेलवे के अधिकारियों को जानकारी लगी उसके बाद रेलवे यातायात पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया और सुधार कार्य शुरू किया गया, लेकिन लगातार बारिश के चलते काम करने में काफी परेशानी हो रही है। पुलिया बह जाने से दमोह-कटनी रेल मार्ग पर जिन ट्रेनों को रोका गया है, उनमें कामायनी एक्सप्रेस, दयोदया एक्सप्रेस, सुपर एक्सप्रेस, दमोह से कटनी और सागर से आने जाने वाली ट्रेनें सभी स्टेशनों पर खड़ी हो गई है।
दरअसल सलैया रेलवे स्टेशन के पास अत्याधिक बारिश होने के कारण पुलिया बह गई और ट्रेन की पटरी मिट्टी में धंस गई है जिससे सभी ट्रेनों को रोका गया है। मौके पर रेलवे विभाग के अधिकारी, जीआरपी आरपीएफ पुलिस मौजूद है। दमोह रेलवे स्टेशन मास्टर जेएस मीणा ने बताया की सलैया स्टेशन के पास बारिश में पुलिया बह जाने से दोनों और की ट्रेनों को रोका गया है। सुधार कार्य के बाद ट्रेनें इस रूट पर चलेंगी।