20.1 C
Bhopal
Wednesday, November 13, 2024

फूलसिंह बरैया ने नरोत्तम मिश्रा को दी ये चेतावनी, कांग्रेस नेता अजय सिंह ने किया किनारा

Must read

ग्वालियर। विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी और कांग्रेस के नेता अपनी अपनी पार्टियों को मजबूत कर रहे हैं। दोनों ही पार्टियों के नेता एक दूसरे पर प्रदेश की जनता को ठगने के गंभीर आरोप लगा रहे हैं। पोस्टर वार के बाद अब नेता अमर्यादित टिप्पणियां भी करने लगे हैं, जो राजनीति के गिरते स्तर को बताती हैं। कांग्रेस नेता फूलसिंह बरैया ने नरोत्तम मिश्रा के खिलाफ ऐसी ही टिप्पणी की जिससे वरिष्ठ नेता अजय सिंह को किनारा करना पड़ा।

 

चुनाव के लिए पार्टी को मजबूत करने के लिए बुलाई गई कार्यकर्ताओं की बैठक में कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता फूलसिंह बरैया ने मंच से गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा को चुनाव के लिए ललकारा, लेकिन वे इस दौरान मर्यादा को लांघ गए और नरोत्तम मिश्रा के लिए अमर्यादित शब्द बोलने लगे। पार्टी कार्यकर्ताओं ने ताली बजाई तो उन्होंने और भी बहुत कुछ कहा। खास बात ये है कि ये सब पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया के सामने हुआ। बाद में मीडिया के सवाल पर अजय सिंह ने बरैया की भाषा पर एतराज जताया, उन्होंने कहा मैं ऐसी भाषा के पक्ष में नहीं हूं।

 

 

ग्वालियर के रंगमहल गार्डन में आज गुरुवार को शहर कांग्रेस और ग्रामीण कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई गई। चुनावों से पहले पार्टी को मजबूती देने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता अजय सिंह राहुल भैया अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ ग्वालियर में मौजूद थे। मंच पर बड़े नेताओं के बैठने की जगह थी। कांग्रेस नेताओं ने पार्टी के मंच से भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर विरोध दर्ज कराया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधा और दावा किया कि इस बार सरकार कांग्रेस की ही बनेगी कमल नाथ ही मुख्यमंत्री बनेंगे।

 

ग्वालियर से पहले ऐसी ही बैठक दतिया के भांडेर में हुई जहां अजय सिंह के साथ सीनियर लीडर फूलसिंह बरैया ने भी मंच साझा किया। मंच पर मौजूद फूलसिंह बरैया जब बोलने के लिए खड़े हुए तो उनके निशाने पर भाजपा के साथ-साथ गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा आ गए। फूलसिंह बरैया ने गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा को चेतावनी दे दी कि भांडेर तो दूर इस बार वे दतिया से जीतकर दिखा दें हम उनका फन कुचल देंगे। बोलते-बोलते बरैया अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करने लगे। सामने बैठे कांग्रेस नेताओं ने तालियां बजाई तो उन्होंने जोश में और अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल नरोत्तम मिश्रा के लिए किया।

 

कार्यक्रम के बाद जब पूर्व नेता प्रतिपक्ष मीडिया के सामने आए तो मीडिया ने उनसे फूलसिंह बरैया की अमर्यादित भाषा पर उनकी प्रतिक्रिया चाही। अजय सिंह ने कहा कि मैंने कार्यक्रम के बाद बरैया से कहा कि इस तरह की अमर्यादित भाषा हम लोगों को शोभा नहीं देती।, मैं ऐसी भाषा के पक्ष में नहीं हूं, राजनीति में किसी के बारे में व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं करनी चाहिए।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!