शहडोल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक जुलाई को शहडोल पहुंच रहे हैं। सबसे पहले पीएम लालपुर में सिकलसेल एनीमिया मिशन को लॉन्च करेंगे। इसके बाद मोदी जिला मुख्यालय से 6 किलोमीटर दूर पकरिया गांव जाएंगे, जहां जनजातीय समुदाय के कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री का इस एक दिवसीय दौरे के दौरान ठेठ देहाती अंदाज देखने को मिलेगा। वह आदिवासियों के बीच आम के बगीचा में चौपाल लगाएंगे।
दरअसल, प्रधानमंत्री शनिवार दोपहर करीब 3 बजे शहडोल पहुंचेंगे। लेकिन बारिश के चलते मौसम लगातार बदल रहा है। हालांकि जिला प्रशासन और प्रदेश सरकार ने मौसम को देखते हुए तैयारी की हुई है। लालपुर और पकरिया में पानी से बचने के लिए वाटर प्रूफ पंडाल और डोम लगाया गया है। वहीं चर्चा यह भी है कि अगर ज्यादा बारिश हुई तो पीएम गांव नहीं जाकर शहडोल से ही वर्चुअली भी जुड़ सकते हैं। बता दें कि पिछले 27 जून को पीएम मोदी शहडोल जाने वाले थे, लेकिन भारी बारिश की वजह से उनका दौरा रद्द हो गया था।