शिवपुरी। नरवर के ग्राम बरखाड़ी में ग्रामीणों ने दो युवकों के मुंह पर कालिख पोत कर व जूतों की माला पहनाकर उनका करीब दो किमी तक जुलूस निकाला। इसके बाद युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। इस दौरान गांव के लोग मौजूद थे। कालिख पोतकर व जूतों की माला पहनाने के साथ साथ दोनेां की जमकर मारपीट भी ग्रामीणों ने की।
जानकारी के अनुसार दो अज्ञात युवक गांव की किसी लड़की को फोन लगाकर लगातार परेशान कर उसके साथ छेड़छाड़ करते थे। बताया जा रहा है कि लड़कों के फोन से परेशान होकर लड़की ने पूरा घटनाक्रम अपने स्वजनों को बताया जिसके बाद षड्यंत्र पूर्वक लड़कों को गांव बुलाकर पकड़ लिया गया। जब गांव वालों ने आरेापितों को पकड़ने का प्रयास किया तो आरोपित मौके से भाग निकले, लेकिन ग्रामीणों ने ग्राम शेरगढ़ पर युवकों को पकड़ लिया। पकड़े गए युवकों की पहचान अर्जुन जाटव व संतोष केवट के रूप में की गई। इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों युवकों के चेहरे पर कालिख पोत कर उन्हें जूतों की माला पहनाई और करीब दो किमी दूर तक उनका जुलूस निकाल कर उन्हें नरवर थाने लेकर पहुंचे। आरोपितों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। समाचार लिखे जाने तक आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही थी।
Recent Comments