20.1 C
Bhopal
Wednesday, November 13, 2024

MP में “आप” ने कांग्रेस और BJP के माथे पर बढ़ाई चिंता की लकीरें

Must read

ग्वालियर। आम आदमी पार्टी सुप्रीमो और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज मध्य प्रदेश के ग्वालियर में विशाल जनसभा कर चुनाव का शंखनाद किया अरविंद केजरीवाल ने हर बार की तरह एक बार फिर पीएम मोदी और उनकी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा सरकार जनता का खून चूस रही है, जनता के टैक्स के पैसे से मोदी जी अपने उद्योगपति मित्रों का कर्जा माफ कर रहे हैं, मध्यप्रदेश में मिली जुली सरकार है और भ्रष्टाचार में डूबी शिवराज सरकार है, जनता विकल्प चाहती है अब आम आदमी पार्टी मैदान में है।

 

मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल का मध्यप्रदेश में आज 1 जुलाई को दूसरे दौरे पर पहुंचे और सिंधिया के गढ़ ग्वालियर में प्रदेश की शिवराज सरकार के खिलाफ हुंकार भरी, अरविंद केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी ग्वालियर पहुंचे और दोनों नेताओं ने केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर मंच से हमला बोला- अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मध्य प्रदेश की जनता भ्रष्टाचार से परेशान है विकल्प जाती है अब उसके सामने आम आदमी पार्टी विकल्प के रूप में खड़ी है हम जनता से 6 वादे करके जा रहे हैं दिल्ली और पंजाब का फार्मूला मध्य प्रदेश में लागू करेंगे, वहीं केजरीवाल ने आम सभा को संबोधित करते पीएम मोदी पर निशाना साधा और कहा कि मोदी जी ने इतनी महंगाई कर दी है कि आदमी कहां जाए,जनता का भला कौन करेगा ? प्रधानमंत्री मुझसे बहुत गुस्सा रहते हैं कहते हैं कि केजरीवाल फ्री की रेवड़ियां बाँट रहा हैं, हां मैं बाँट रहा हूं और एमपी में भी बाँटूंगा साथ ही एक बार फिर अनपढ़ राजा की कहानी सुनाई और नोटबंदी करने और कोरोना काल में ताली थाली बजवाने पर पीएम का मजाक उड़ाया , केजरीवाल ने मोदी पर अपने दोस्तों का हजारों करोड़ रुपये का कर्जा माफ़ करने के अपने पुराने आरोपों को दोहराया और पीएम को भ्रष्टाचारी कहा।

 

वहीं आम सभा को संबोधित करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मप्र सरकार पर तंज कसते हुये कहा यहां मिलीजुली सरकार है यहाँ के लोग कांग्रेस को वोट देते हैं लेकिन सरकार बीजेपी की बन जाती है, लोग तीसरा विकल्प तलाश रहे हैं हम विश्वास दिलाते हैं कि आम आदमी पार्टी की सरकार में ना कोई भ्रष्टाचार होगा न कोई घोटाला।

 

बहरहाल मध्यप्रदेश में आम आदमी की पार्टी की दस्तक और विधानसभा चुनाव से पहले हुई ग्वालियर में विशाल आमसभा ने बीजेपी और कांग्रेस के माथे पर चिंता की लकीरें बढ़ा दी है, क्योंकि ग्वालियर के व्यापार मेला मैदान में हुई आम सभा में मौसम खराब होने के बावजूद दूर-दूर तक सिर्फ अरविंद केजरीवाल को सुनने वाले नजर आ रहे थे, और आम आदमी पार्टी सुप्रीमो ने प्रदेश की जनता से 24 घंटे बिजली, फ्री पानी, फ्री इलाज, फ्री शिक्षा, महिलाओं को फ्री ट्रांसपोर्ट और बुजुर्गों को मुफ्त तीर्थ यात्रा कराने का वादा किया है, मंच से हो रहे अरविंद केजरीवाल के वादों से लोग उत्साहित नजर आए, अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो बीजेपी और कांग्रेस का चुनावी गणित बिगाड़ में सफल होगी आम आदमी पार्टी।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!