चीन और भारत के बीच LAC पर चल रही तनातनी के बीच, DRDO ने एक और सफल परिक्षण कर दिखाया। DRDO ने ओडिशा के बालासोर में “शौर्य मिसाइल” (Shaurya Missile) के अपग्रेडेड वर्ज़न का सफल परिक्षण किया। शौर्य मिसाइल जमीन से जमीन पर मार करने वाली एक परमाणु क्षमता से लैस बैलेस्टिक मिसाइल है।
Shaurya Missile के अपग्रेडेड वर्ज़न में इसकी मारक क्षमता को बढ़ाकर 750 किलोमीटर से 800 किलोमीटर कर दिया गया है। इस मिसाइल की ख़ास बात यह है की यह मौजूदा मिसाइलों से काफी हल्की और इसका इस्तेमाल भी काफी आसान है। बताया जा रहा है कि यह मिसाइल टारगेट की ओर बढ़ते हुए अतिंम चरण में यह हाइपरसोनिक स्पीड हासिल कर लेती है।
भारत ने इस बीच ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का भी सफल परीक्षण किया है, जो 400 किमी दूर तक टारगेट को हिट कर सकती है और पिछले मिसाइल की क्षमता से 100 किलोमीटर अधिक है।
DRDO ने 10 दिन में दो बड़ी सफलता हासिल कर ली है, बता दे की DRDO ने 10 दिन पहले महाराष्ट्र के अहमदनगर स्थित फायरिंग रेंज में देश में विकशित एंटी टैंक लेज़र गाइडेड मिसाइल (Anti Tank Laser Guided Missile) का सफल परिक्षण किया था।