नई दिल्ली। अगले 24 घंटे में देश के अधिकांश राज्यों अच्छी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक बीते सप्ताह छिटपुट बारिश के बाद परिस्थितियां फिर से अनुकूल बन रही है। IMD के मुताबिक आज दिल्ली-एनसीआर में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, वहीं उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, पूर्वी राजस्थान और गुजरात में भी मध्यम बारिश होने की उम्मीद है।
इधर निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट वेदर ने बताया है कि मानसून की अक्षीय रेखा अपनी सामान्य स्थिति पर चल रही है, हालांकि ट्रफ का पूर्वी छोर अपनी सामान्य स्थिति से दक्षिण की ओर है। स्काईमेट के मुताबिक उत्तर पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। इस कारण कुछ राज्यों में अच्छी बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक सिक्किम, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में झमाझम बारिश हो सकती है। इसके अलावा अगले 24 घंटे के दौरान लद्दाख, राजस्थान, सौराष्ट्र, कच्छ और तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की बारिश संभव है।
मौसम विभाग ने केरल के 6 जिलों में झमाझम बारिश की संभावना के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक 6 जिलों इडुक्की, मलप्पुरम, कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड जिलों में जोरदार बारिश हो सकती है। इन जिलों के मछुआरों को भी गहरे समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है।
मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के जबलपुर, नर्मदापुरम और इंदौर संभाग के ज्यादातर जिलों में आज बारिश की संभावना जताई है। भोपाल और शहडोल संभाग के कुछ हिस्सों में भी बारिश होगी। वहीं दूसरी ओर उत्तर भारत में हिमाचल, उत्तराखंड में भी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।