G-LDSFEPM48Y

सीधी पेशाब कांड पर परिवार से मिलने पहुंचे विधायक को महिलाओं ने दिखाई चप्पलें

सीधी। सीधी में एक आदिवासी युवक पर पेशाब किए जाने के मामले के बाद सीधी जिले में आज एक और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में महिलाओं ने पुलिसकर्मियों के साथ भाजपा के नेताओं सहित विधायक को चप्पल दिखाए हैं। महिलाएं बोल रही हैं यहां से भाग जाओ। इतना ही नहीं उन्होंने आदिवासियों के साथ अत्याचार बंद करो, बंद करो नारे भी लगाए। वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो कल पांच जुलाई देर रात का बताया जा रहा है।

 

बीती रात दशमत रावत के घर पर नेताओं का जमावड़ा लग गया, यहां पर परिजनों से मुलाकात करने के लिए बीजेपी के सीधी विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ला पहुंचे। वहां पहले से ही कांग्रेस नेता धरने पर बैठे हुए थे। कांग्रेस के नेताओं के नेतओं ने बीजेपी विधायक का विरोध शुरू कर दिया। उनके साथ यहां आदिवासी महिलाओं और पुरुषों ने विधायक सहित पुलिस को चप्पल दिखाई और यहां से जाने के लिए कहा।

 

मामले की सूचना कलेक्टर को पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने फोन के माध्यम से दी। जिस पर कलेक्टर के द्वारा थाना प्रभारी कोतवाली सतीश मिश्रा के साथ सीधी एएसपी अंजुलता पटले को मौके पर स्थिति को संभालने के लिए भेजा गया। जहां आदिवासी महिलाओं और पुरुषों ने विधायक सहित पुलिस को चप्पल दिखाएं और यहां से जाने के लिए कह दिया।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!