भोपाल। एमपी में एक बार फिर आज से बारिश का दौर शुरू हो गया है। इसके साथ ही मौसम में ठंडक हो गई है। पिछले दिनों प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश देखने को मिली थी। जिससे अधिकतर नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। शुक्रवार से बारिश का एक और स्ट्रांग सिस्टम सक्रिय हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार इस सिस्टम से प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग ने 7 जुलाई से कई इलाकों में भारी बारिश के साथ ही येलो अलर्ट जारी किया है। जबलपुर संभाग के अलावा ग्वालियर चंबल में एक चक्रवाती हवा का संचालन देखने को मिलेगा। वहीं दक्षिण गुजरात और पश्चिम बंगाल की खाड़ी में भी चक्रवाती परिसंचरण निर्मित हुआ है। जिसके बाद मध्य प्रदेश में 8 जुलाई से एक बार फिर से बारिश और गरज चमक की देखने को मिल सकती है।
मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है। इसमें भोपाल, धार, रायसेन, इंदौर नर्मदापुरम, बैतूल, बिदिशा, खरगोन, सीहोर, अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी, छिंदवाड़ा, नीमच, अनूपपुर, शहडोल, रतलाम, मंडला, डिंडोरी, बालाघाट, नरसिंहपुर और सिवनी में भी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की माने तो इन जिलें में 64mm से 115mm तक बारिश हो सकती है। शुक्रवार से बारिश की गतिविधियों में तेजी आएगी, जो 8-9 जुलाई तक जारी रहेगा। यानी, अगले 3 दिन प्रदेशभर में तेज बारिश होगी।
राजधानी भोपाल में लोग भले ही अभी उमस से परेशान हो रहे हों लेकिन वहीं प्रदेश के कई इलाकों में जोरदार बारिश हो रही है। प्रदेश के जिन जिलों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है उनमें भोपाल भी शामिल हैं। इसके चलते शुक्रवार को यहां भी तेज बारिश हो सकती है। बैरसिया, इस दौरान गरज-चमक की स्थिति भी देखने को मिलेगी। 8 और 9 जुलाई को भी तेज बारिश होने का अनुमान है।