सीहोर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीहोर जिले के भेरूंदा पहुंचे। सीएम शिवराज कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपने काफिले के साथ जा रहे थे, इसी दौरान आजाद अतिथि शिक्षक संघ के लोग प्रदर्शन करते हुए सामने आ गए। शिक्षक हाथों में अपनी मांगों की तख्तियां लिए हुए खड़े थे। जिसे देखकर सीएम शिवराज को अपना काफिला रोकना पड़ा। आजाद अतिथि शिक्षक संघ ने अपनी मांगों से सीएम शिवराज को अवगत कराया। वहीं सीएम ने कहा “ये कर देंगे तो ठीक हो जाएगा।
अतिथि शिक्षकों की भीड़ को देखकर सीएम शिवराज ने अपना काफिला रुकवाया और उनके पास पहुंचे। आजाद अतिथि शिक्षक संघ की समस्याओं को सुना, और उनका ज्ञापन मांग पत्र भी लिया, वही सीएम शिवराज ने कहा कि यह कर देंगे तो सब ठीक हो जाएगा, सीएम ने आगे कहा की जल्दी पंचायत बुलाकर आपकी मांगो को करते है, तभी आजाद अतिथि शिक्षक संघ के लोगों ने मामा तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ है के जमकर नारे लगाए।
अतिथि शिक्षक अपने मानदेय और नियमित करने की मांग को लेकर लंबे समय से मांग कर रहे है। राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के सभी जिलों में प्रदर्शन किया गया है। पिछले महीने शिक्षकों ने खून से पत्र लिखकर नियमितिकरण की मांग की थी। आपको बता दें प्रदेश में आने वाले महीनों में चुनाव हेाने वाले हैं। जिसको लेकर अतिथि शिक्षको ने आंदोलन तेज कर दिया है।