चुनावी साल के चलाते रक्षा बंधन से पहले ही मंत्री ने बंधवाई राखी

उज्जैन। इसे आने वाले महीनों मे विधानसभा चुनाव का ही असर कहा जाएगा कि उज्जैन में एक मंत्री जी ने भाई-बहन के पवित्र रक्षाबंधन पर्व जो कि लगभग 52 दिनों बाद यानी कि 30 अगस्त को आने वाला है। उसे अभी से मनाना शुरू कर दिया है। रविवार को मंत्री जी एक वार्ड में पहुंचे, जहां उन्होंने अपने दोनों हाथों में बहनों से राखी बंधवाई और उनसे आशीर्वाद लेकर उपहार भी भेंट किए।

हम बात कर रहे हैं मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव की, जो कि रविवार को मक्सी रोड पीलिया खाल के समीप वार्ड क्रमांक 41 में क्षेत्र की बहनों के साथ रक्षाबंधन पर्व मनाने पहुंचे थे। यहां मंत्री डॉ. मोहन यादव ने लगभग 100 से अधिक बहनों से राखी बंधवाई और उसके बाद उपहार स्वरूप साड़ियां भी भेंट की।

सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ का किया बखान
अपनी लाडली बहनों से राखी बंधवाने के बाद उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्यप्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रहीं, योजनाओं के बारे में बहनों से चर्चा की और यह भी पूछा कि आप लोगो को लाडली बहना योजना का रुपया मिल रहा है या नहीं…? रक्षाबंधन कार्यक्रम के दौरान उच्च शिक्षा मंत्री ने प्रदेश सरकार की अन्य योजनाओं और उनकी उपलब्धियों का बखान भी बहनों के सामने किया।

इस वर्ष अधिक मास होने से 2 माह श्रावण मास हैं, यही कारण है कि इस बार रक्षाबंधन का त्योहार लगभग 52 दिनों बाद यानी कि 30 अगस्त 2023 बुधवार को धूमधाम से मनाया जाएगा।

विवादों में घिरे रहे हैं उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव
पिछले काफी समय से उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव विवादों में घिरे रहे हैं। अभी कुछ समय पूर्व ही मास्टर प्लान में उनकी और परिवार की करोड़ों रुपये की जमीन को सिंहस्थ क्षेत्र से मुक्त कर आवासीय करने को लेकर बखेड़ा खड़ा हुआ था, जिसके बाद उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव का नाम काफी समय तक चर्चाओं में रहा। सूत्रों का कहना है कि इस चुनाव में शायद मंत्री जी को टिकट कटने का डर है, इसीलिए वह अभी से विधानसभा चुनाव में जुट चुके हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!