भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिला पंचायत और जनपद पंचायत के अध्यक्षों, उपाध्यक्षों, उप सरपंच और पंच आदि के मानदेय में करीब तीन गुना वृद्धि करने और वाहन भत्ता बढ़ाने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि निर्विरोध चुनी गई 705 पंचायतों को 55 करोड़ 20 लाख रुपये की राशि जारी कर दी गई है। जल्द मानदेय बढ़ाने के संबंध में आदेश जारी किए जाएंगे।
सीएम हाउस से शिवराज सिंह चौहान ने वीसी द्वारा एक क्लिक से मुख्यमंत्री जन-कल्याण (संबल) योजना के अंतर्गत प्रदेश के 26 हजार 150 श्रमिकों को 583.36 करोड़ रुपए उनके खातों में जारी किए। इस दौरान उन्होंने पंचायतराज प्रतिनिधियों से संवाद भी किया। संवाद में प्रदेश के सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक सहित जिला और जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी भी वर्चुअली तरीके से जुड़े।
इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि त्रि-स्तरीय पंचायत, राज्य संस्थाओं के प्रतिनिधि ग्रामीण विकास योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। मनरेगा फंड सहित अन्य योजनाओं की राशि का सदुपयोग करते हुए लोगों की जिन्दगी को आसान बनाने का काम किया जाना चाहिए। संबल योजना सहित सरकार की अन्य योजनाओं का लाभ जरूरतमंद परिवारों तक पहुंचे इसके लिए सभी सक्रिय रहें।
जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, उप सरपंच और पंच के मानदेय में करीब 3 गुना वृद्धि की जाएगी।
जिला पंचायत अध्यक्ष का मानदेय 11 हजार 100 रुपये से बढ़ाकर 35 हजार और वाहन भत्ता 43 हजार से बढ़ाकर 65 हजार किया जाएगा। अब जिला पंचायत अध्यक्ष को 54 हजार 100 रुपये प्रति महीने की जगह एक लाख मानदेय वाहन भत्ता के साथ हर महीने मिलेगा।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष का मानदेय 9 हजार 500 से बढ़ाकर 28 हजार 500 और वाहन भत्ता 9 हजार से बढ़ाकर 13 हजार 500 किया किया गया है। जिला पंचायत उपाध्यक्ष को अब 18 हजार 500 रुपये की जगह 42 हजार रुपये मानदेय वाहन भत्ता सहित हर महीने मिलेगा।
जनपद पंचायत अध्यक्ष का मानदेय 6 हजार 500 बढ़ाकर 19 हजार 500 रुपये प्रतिमाह।
जनपद पंचायत उपाध्यक्ष का मानदेय 4 हजार 500 से बढ़ाकर 13 हजार 500 रुपये प्रतिमाह ।
सरपंच का मानदेय 1 हजार 750 से बढ़ाकर 4 हजार 250 प्रतिमाह किया गया है।
उप सरपंच और पंच को 600 रुपये वार्षिक मानदेय मिलता है, जिसे अब 1800 रुपए कर दिया गया है।