भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान आज सुबह 10 बजे कैबिनेट मीटिंग बुलाई है। ध्य प्रदेश विधानसभा मॉनसून सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू होने से पहले ये मीटिंग विधानसभा में आयोजित होगी। इस बैठक में कर्मचारियों के प्रशिक्षण की नई नीति, क्षमता निर्माण नीति जैसे कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है। इसके अलावा आज शाम BJP विधायक दल की बैठक भी बुलाई गई है।
आज की कैबिनेट मीटिंग में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है। इन प्रस्तावों में कर्मचारियों के प्रशिक्षण की नई नीति, क्षमता निर्माण नीति 2023 और प्रत्येक जिले में एक-एक बालक/बालिका समरसता छात्रावास के भवन निर्माण के लिए 370 करोड़ रुपए की स्वीकृति समेत कई प्रस्ताव शामिल हैं। अगर आज की मीटिंग में कर्मचारियों की प्रशिक्षण नीति में बदलाव को मंजूरी मिलती है तो प्रदेश में 22 साल बाद कर्मचारियों के लिए ये बदलाव होगा।
इस कैबिनेट मीटिंग में सीएम शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश विधानसभा के मॉनसून सत्र को लेकर मंत्रियों को कई अहम निर्देश दे सकते हैं। साथ ही कई कई विषयों पर चर्चा भी हो सकती है। शिवराज सरकार के इस कार्यकाल के आखिरी सत्र के मद्देनजर सीएम शिवराज मंत्रियों को सत्र सहज रूप से चलाने की बात कह सकते हैं। साथ ही विपक्ष के आरोपों का मजबूती से जवाब देने के लिए कह सकते हैं।
आज रात 8 बजे सीएम हाउस में विधानसभा सत्र के दूसरे दिन बीजेपी ने विधायक दल की बैठक बुलाई है। इस बैठक मेंविपक्ष को काउंटर करने की रणनीति बनाई जाएगी। साथ ही कांग्रेस के आरोपों का तथ्यों के साथ जवाब देने को लेकर चर्चा होगी। विधायक दल की बैठक के बाद सीएम हाउस में डिनर भी होगा।