भिंड। कृषि भूमि के सीमांकन की नकलें प्रदान करने के बदले 7 हजार की रिश्वत ले रहे राजस्व निरीक्षक को ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस ने पकड़ा है। लोकायुक्त ने यह कार्रवाई भिंड की तहसील रौन में की है। लोकायुक्त की कार्रवाई से राजस्व महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक भिंड के तहसील रोन ग्राम पढोरा निवासी राजू पुत्र जोमदार सिंह राजावत ने राजस्व निरीक्षक ब्रत रोन तहसील अशोक तेनवार से कृषि भूमि के सीमांकन के बाद दस्तावेजों की नकलें प्रदान करने के लिये संपर्क किया था। राजस्व निरीक्षक अशोक तेनवार ने इसके एवज में राजू से 7000 रुपये रिश्वत की मांग की और आज सुबह 7 बजे जब राजस्व निरीक्षक ने अपने शासकीय आवास पर रिश्वत की राशि ली तो लोकायुक्त ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। लोकायुक्त पुलिस खबर लिखे जाने तक कार्रवाई कर रही थी। टीम में डीएसपी राघवेंद्र ऋषीश्वर, इंस्पेक्टर कवीन्द्र सिंह, ब्रजमोहन नरवरिया सहित एक दर्ज सदस्य शामिल थे।
Recent Comments