श्योपुर। मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में रह रहे चीतों की सुरक्षा पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। बीते चार महीने में पांच व्यस्क और तीन शावक दम तोड़ चुके हैं वहीं अब दो चीतों की गर्दन में हुए घाव में कीड़े पड़ने की बात सामने आ रही है।
मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क से एक बार फिर चिंताजनक खबर सामने आई है। कूनो में रह रहे दो चीतों फ्रेंडी और एल्टन की गर्दन में कीड़े पाए जाने की बात सामने आ रही है। चीतों को लगाई गई कॉलर आई से घाव होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। वहीं, दो अन्य चीतों अग्नि और वायु में एक के पैर में फैक्चर और एक की छाती में चोट पाई गई है। लगातार हो रही चीतों की मौत के बाद एक बार फिर सभी चीतों को बाड़े में वापस रख लिया गया है।