भोपाल। 22 जुलाई को प्रदेश भाजपा कार्यालय में चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक लेने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भोपाल आने वाले थे, लेकिन उनका दौरा स्थगित हो गया। अब शनिवार को प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव और सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव बैठक लेंगे। शनिवार को नरेंद्र सिंह तोमर सोशल मीडिया विंग की बैठक लेंगे। वे सोशल मीडिया विंग के पदाधिकारियों को विपक्ष के आरोपों को करारा जवाब देने, केंद्र और राज्य सरकार के कार्यों को जनता तक पहुंचाने की रणनीति बताएंगे।
भाजपा सोशल मीडिया विंग की बैठक शनिवार को होने जा रही है। नड्डा सोशल मीडिया विंग और चुनाव प्रबंधन की बैठक में शामिल होने ही भोपाल आ रहे थे, लेकिन उनका दौरा स्थगित हो गया है। अब शनिवार को प्रदेश चुनाव सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव और चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर बैठक लेंगे। शाम को प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव और अश्विनी वैष्णव भी भोपाल पहुंच कर बैठक में शामिल होंगे। इन बैठकों को आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अहम माना जा रहा है। रविवार को भी भाजपा की एक बैठक होने वाली है।
प्रदेश भाजपा ने प्रदेश में चुनावी तैयारी तेज कर दी है। लगातार दो दिन तक भाजपा मुख्यालय में चुनावी तैयारी को लेकर मंथन होगा। इन बैठकों में चुनाव की रणनीति पर मंथन के साथ ही करीब डेढ़ दर्जन चुनाव समितियों के पदाधिकारियों के नामों की अधिकारिक घोषणा होगी। इसमें प्रचार अभियान, यातायात, विधि समिति, दौरा समिति समेत जिलों में चुनाव प्रभारियों के नामों का भी एलान किया जा सकता है।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी चुनावी तैयारी को लेकर प्रदेश के दौरे पर आएंगे। शाह के 26 जुलाई और 30 जुलाई को भोपाल आने की चर्चा है। वे यहां पर चुनावी तैयारियों को लेकर बैठक लेंगे। हालांकि, अभी शाह के दौरे को अंतिम रूप नहीं दिया गया है।