22.7 C
Bhopal
Tuesday, November 12, 2024

घोषणाएं नहीं हुई पूरी, तो नाराज ग्रामीणों ने विधायक को घेरा

Must read

भोपाल। बैरसिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम शेखपुरा के ग्रामीणों ने शनिवार को भाजपा विधायक विष्णु खत्री को रास्ते में रोक लिया और उनके द्वारा की गई घोषणाओं को गिनाना शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने कहा कि तीन-तीन बार की घोषणाएं हो गईं, लेकिन कोई काम नहीं हुआ है। इस पर विधायक ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही सभी काम पूरे किए जाएंगे।

 

 

जानकारी के अनुसार बैरसिया विधायक विष्णु खत्री शनिवार को अपने समर्थकों के साथ ग्राम शेखपुरा गए हुए थे। जहां उन्होंने ग्रामीणों से जनसंपर्क किया और मंदिर दर्शन करने के बाद वहां से अगले दौरे के लिए निकल गए थे। इसी दौरान उन्हें रास्ते में कुछ ग्रामीणों ने रोक लिया। ग्रामीणों ने कहा कि जहां 400 से 500 वोटर हैं, वहां टैंकर है और हमारे गांव में 800 से 900 वोटर है, लेकिन टैंकर नहीं है। तीन-तीन बार की घोषणाएं हो चुकी हैं, लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ है। सब बेवजह की घोषणाएं हैं, आपको चुनींदा लोगों से मिलना है तो स्पष्ट बता दीजिए। इस पर विधायक ने कहा कि एक सप्ताह में गांव में टैंकर आ जाएगा। ग्रामीणों ने कहा कि अब तो आ ही जाएगा। इस दौरान जब विधायक जाने लगे तो ग्रामीणों ने कहा कि आपने घोषणाएं भले पूरी नहीं की हों, लेकिन हम भाजपा को ही वोट देते आए हैं। इसी दौरान स्थानीय जनपद सदस्य ग्रामीणों को समझाते हुए शांत करा रहे थे।

 

 

 

मैं ग्राम शेखपुरा ग्रामीणों से जनसंपर्क करने गया था। वहां से लौटकर ग्राम कलाखेड़ी जा रहा था, तब ही कुछ लोगों ने रास्ते में मेरी गाड़ी रोकी तो मैंने उतरकर उनकी बात सुनी। उनका कहना था कि आपकी घोषणा के बाद भी टैंकर नहीं मिला है। इस पर मैंने कहा कि एक सप्ताह में टैंकर आ जाएगा। मेरा वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर मेरी छवि को खराब करने का प्रयास किया जा रहा।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!