50 करोड़ लेकर BJP में शामिल हुए ये विधायक, पार्षद ने कोर्ट में कही ये बात

अशोकनगर। सिंधिया समर्थक विधायकों पर पैसे लेकर भाजपा में आने के आरोप लगते रहे हैं। लेकिन अब एक भाजपा नेता ने कोर्ट में सुनवाई के दौरान ऐसा बयान दे दिया, जिससे विधायक पर 50 करोड़ रुपये लेकर भाजपा जॉइन करने के आरोपों को बल मिल गया। भाजपा पार्षद रोशन सिंह ने कोर्ट में सुनवाई के दौरान अशोकनगर विधायक जजपाल जज्जी के विरोध में विरोध में ये बयान दिया है। इस बयान से सियासी गलियारों में सनसनी फैल गई है।

 

कोर्ट में भाजपा पार्षद रोशन सिंह यादव के बयान बाद अशोकनगर विधायक जजपाल जज्जी मुश्किलों में फंस सकते हैं। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ में विधानसभा चुनाव की याचिका पर सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट पीठ के सामने भारतीय जनता पार्टी के नेता रोशन सिंह यादव ने 20 जुलाई को ये बयान दिया। कोर्ट में विधायक जजपाल सिंह जज्जी की ओर से वरिष्ठ अभिभाषक विनोद कुमार भारद्वाज ने रोशन सिंह से काउंटर टेस्ट किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि जजपाल जज्जी ने 50 करोड़ रुपए लेकर इस्तीफा दिया था। खास बात यह रही कि एडवोकेट ने रोशन से पैसे के लेनदेन के संबंध में कोई सवाल नहीं किया था। बाद में एडवोकेट के पूछने पर रोशन ने यह भी कहा कि 50 करोड़ रुपये लेने की बात मुझे सुनने में आई थी।

 

हालांकि इस मामले पर अन्य जानकार वकीलों का मानना है कि चूंकि रोशन सिंह ने आखिरी लाइन में संभलते हुए यह कहा ’50 करोड़ रुपये में भाजपा जॉइन करने की बात सुनने में आई थी’, इस लाइन का विधायक जजपाल जज्जी को फायदा मिल जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!