G-LDSFEPM48Y

महाकाल की तीसरी शाही सवारी में सीएम शिवराज होंगे आज शामिल

उज्जैन। श्रावण मास के तीसरे सोमवार पर आज बाबा महाकाल प्रजा का हाल जानने और उन्हें दर्शन देने के लिए नगर भ्रमण पर निकलेंगे। बाबा महाकाल की सवारी का दर्शन पूजन करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज दोपहर को परिवार सहित उज्जैन पहुंचने वाले हैं, जहां वे सवारी का पूजन अर्चन करने के पहले बाबा महाकाल की पूजा करेंगे और नंदी हॉल में बैठकर ध्यान भी लगाएंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज परिवार सहित बाबा महाकाल की तीसरी सवारी में शामिल होने पहुंचेंगे। जहां वे सवारी के पहले बाबा महाकाल का विशेष पूजन अर्चन कर लगभग एक घंटे तक नंदी हॉल में बैठकर बाबा महाकाल का ध्यान लगाएंगे और विशेष अनुष्ठान भी करेंगे। इस दौरान उनके साथ पत्नी साधना सिंह भी मौजूद रहेंगी।

 

 

अनुष्ठान के बाद मुख्यमंत्री बाबा महाकाल की श्रावण मास में निकलने वाली तीसरी सवारी का पूजन अर्चन करेंगे और उसके बाद जनता का अभिवादन करने के लिए बाबा महाकाल की पालकी के आगे-आगे भी चलेंगे। उनके द्वारा शिप्रा तट रामघाट पर भी बाबा महाकाल का विशेष पूजन अर्चन मां शिप्रा के जल से किया जाएगा। जिसके बाद वे पुनः सवारी में शामिल होंगे। बता दें, ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है इसके पूर्व भी मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान बाबा महाकाल की सवारी में एक भक्त के रूप में शामिल होते रहे हैं जिसमें उनके साथ पत्नी साधना सिंह भी नजर आई थी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!