G-LDSFEPM48Y

पीएम मोदी ने यूरिया को लेकर किसानों से कहीं ये बड़ी बात

सीकर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राजस्थान के सीकर में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। यहां पीएम मोदी ने किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त किसानों के खातों में ट्रांसफर की। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने बताया कि केंद्र सरकार ने किसानों की भलाई की दिशा में क्या-क्या काम किए हैं।

 

पीएम मोदी ने बताया कि भारत में यूरिया की जो बोरी मात्र 266 रुपए में मिलती है, पाकिस्तान में उसका भाव 800 रुपए, बांग्लादेश में 700 रुपए, चीन में 2200 रुपए और अमेरिका में 3000 रुपए से अधिक है।

मेरा सौभाग्य है कि वीरों की भूमि शेखावटी से देश के लिए अनेक विकास परियोजनाओं को शुरू करने का अवसर मिला है। आज यहां से देश के करोड़ों किसानों को पीएम-किसान सम्मान निधि के तहत करीब 18 हजार करोड़ रुपये भेजे गए हैं।

आज देश में सवा लाख पीएम किसान समृद्धि केंद्रों की शुरुआत की गई है। आज 1.5 हजार से अधिक APO के लिए हमारे किसानों के लिए ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स का लोकार्पण भी हुआ है। आज ही देश के किसानों के लिए एक नया यूरिया गोल्ड भी शुरू किया गया है।

इसके अलावा राजस्थान के अलग-अलग शहरों को नए मेडिकल कॉलेज और एकलव्य स्कूल का उपहार भी मिला है। मैं देश के लोगों को, राजस्थान के लोगों को और खासकर किसानों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!