25.1 C
Bhopal
Tuesday, November 12, 2024

विद्युतकर्मी ने मोटरसाइकिल से डंडा निकालकर उपभोक्ता को पीटा

Must read

अशोकनगर। अशोकनगर के मुंगावली तहसील में एक विद्युत कर्मी द्वारा उपभोक्ता से मारपीट और गाली गलौज करने का मामला सामने आया है। डंडे से पिटाई का वीडियो भी वायरल हो रहा है। जो कि विद्युत वितरण कंपनी कार्यालय मुंगावली का बताया जा रहा है। वीडियो में एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से जल्दी-जल्दी डंडा निकालता है और दूसरे युवक पर मारने के लिए लपक पड़ता है, लेकिन युवक अपने दोनों हाथों से डंडा पकड़ लेता है। युवक दूसरे युवक को अभद्र गालियां भी देता नजर आ रहा है। वहीं, डंडे से हमला करने वाला व्यक्ति विद्युत वितरण कंपनी का कर्मचारी बताया जा रहा है।

 

 

बताया जा रहा है कि जिस व्यक्ति पर हमला किया है। वह विद्युतकर्मी की शिकायत लेकर विद्युत वितरण कंपनी कार्यालय पहुंचा था। उसके साथ कई अन्य लोग भी थे, विद्युतकर्मी अपनी शिकायत से आग बबूला हो गया और विद्युत कंपनी कार्यालय में खड़ी एक मोटरसाइकिल से बंधा हुआ डंडा निकालकर शिकायतकर्ता पर डंडे से हमला करने लगा, हालांकि जो दूसरा युवक वीडियो में है वह डंडा अपने दोनों हाथों से पकड़ लेता है, जिससे उसको कहीं गंभीर चोट नहीं आई है, दोनों में काफी देर तक विवाद होता है। दोनों के बीच हुई हाथापाई वीडियो में साफ दिखाई देती है, लोगों के बीच-बचाव के बाद मामला शांत होना बताया जा रहा है।

 

 

वहीं, इस वीडियो में वॉर्ड नंबर 15 के पार्षद प्रतिनिधि मुकेश खटीक भी दिखाई दे रहे हैं, जिनसे चर्चा की तो उन्होंने बताया कि थोड़ी सी बातचीत हुई थी। भतीजे के साथ कोई ख़ास मेटर नहीं हुआ है। विद्युत वितरण कंपनी मुंगावली के डीजीएम नीरज दुबे का कहना है कि बिल को लेकर उपभोक्ता के साथ कुछ विवाद हुआ था। संबंधित विद्युतकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की गई है, संबंधित विद्युतकर्मी को यहां से हटाकर अन्यत्र भेज दिया गया है। हालांकि मामले का निपटारा आपस में हो गया है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!