इंदौर। भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण सिंह गुरुवार को इंदौर पहुंचे। वे करणी सेना के कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि मुझ पर भी एक हमला हुआ है, लेकिन मैंने कभी चेहरे पर शर्मिंदगी नहीं आने दी, न कमजोरी।
सिंह इंदौर में करणी सेना द्वारा पूर्व केंद्रीय मंत्री कल्याणसिंह कालवी की 31वीं पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के तक्षशिला आडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में पहलवानों के खिलाफ नारेबाजी कर रहे करणी सेना के कार्यकर्ताओं को सिंह ने मंच पर आते ही रोका और फिर अपनी बात करना शुरू की।
सिंह ने राष्ट्रकवि दिनकर की पंक्तियां भी सुनाई- सच है विपत्ति जब आती है, कायर को ही दहलाती है, सूरमा नहीं विचलित होते, पल एक नहीं धीरज खोते, संकट का चरण न गहते हैं, जो आ पड़ता सब सहते हैं।
जब मीडियाकर्मियों ने सिंह से सवाल किया कि वे फेडरेशन के सवाल पर बचते क्यों हैं, इस पर उन्होंने कहा कि कोर्ट ने मना किया है। कोर्ट ने कहा है कि सच्चाई अदालत में रखिए।