BJP शिवराज को फिर देगी बड़ा झटका ,सिंधिया पड़ेंगे भारी

भोपाल। मध्य प्रदेश में बीजेपी की बंपर जीत के बाद BJP ने शिवराज सिंह चौहान को तगड़ा झटका दिया है। इस बार पार्टी ने शिवराज सिंह चौहान की जगह मोहन यादव को सीएम बनाया है। अब अटकलें लगाई जा रही हैं कि मोहन यादव की कैबिनेट में भी शिवराज सिंह चौहान को झटका लग सकता है। मोहन यादव की कैबिनेट में उन नेताओं को बाहर किया जा सकता है जो शिवराज सिंह के मंत्रिमंडल में शामिल थे। चौंकाने वाले फैसले लेने में माहिर बीजेपी मंत्रिमंडल में नए चेहरों को मौका दे सकती है।

 

मंत्रिमंडल के गठन के लिए सीएम मोहन यादव दिल्ली पहुंचे है। पार्टी हाई कमान से मुलाकात कर कैबिनेट विस्तार में शामिल होने वाले नेताओं को नाम फाइनल होने की संभावना है। सीएम के अलावा पार्टी प्रदेश अध्यक्ष, संगठन महामंत्री को भी दिल्ली बुलाया है। वहीं, दूसरी तरफ ज्योतिरादित्य सिंधिया का दबदबा मोहन यादव की कैबिनेट में दिखाई पड़ सकता है। माना जा रहा है कि सिंधिया खेमे के कई विधायकों को कैबिनेट में जगह मिल सकती है।

 

मोहन यादव को मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाकर भाजपा ने जिस तरह सबको चौकाया था। उसके बाद से माना जा रहा है कि मंत्रिमंडल में भी चौंकाने वाले नाम हो सकते हैं। बीजेपी नई पीढ़ी के नेताओं को मौका दे रही है। ऐसे में पार्टी के कई सीनियर नेताओं का मंत्रिमंडल में जगह मिलने की संभावना कम है। शिवराज कैबिनेट के 12 मंत्री इस बार चुनाव हार गए हैं। ऐसे में पार्टी नए चेहरों को मौका दे सकती है। वहीं, जातिगत और क्षेत्रीय संतुलन के लिए कुछ पुराने चेहरों को फिर से मौका दे सकती है। हालांकि अटकलें हैं कि शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल में शामिल नेताओं को कैबिनेट में जगह नहीं दी जाएगी।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!