कोरोना को लेकर ये निर्देश हुए जारी, नए वैरिएंट ने मचाया हड़कम

भोपाल। कोविड-19 एक बार फिर डरा रहा है। चीन, अमेरिका और सिंगापुर में कोविड-19 के नए वैरिएंट जेएन.1 के मामले बढ़ने के बाद देश में भी इसका संक्रमण फैलने की आशंका जताई जा रही है। इस वैरिएंट का एक-एक मरीज जबलपुर व इंदौर में मिले हैं।

 

इस समय मौसम किसी भी वायरस के फैलने के लिए अनुकूल हैं। इस कारण ज्यादा सावधानी की आवश्यकता है।

 

स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव मो. सुलेमान ने सभी कलेक्टरों, मेडिकल कालेजों के डीन और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को पत्र लिखकर पहले से निर्धारित दिशा निर्देशों का पालन कराने के लिए कहा है।

 

कलेक्टरों से कहा गया है कि सरकारी भवन के अंदर भी भीड़ नियंत्रित होनी चाहिए। साथ ही नए वर्ष और क्रिसमस के त्योहार में विशेष सावधानी रखने के लिए कहा गया है।

 

अस्पतालों में आक्सीजन की उपलब्धता, बिस्तर, आइसीयू बिस्तर, वेंटिलेटर, और दवाओं का पर्याप्त स्टाक रखने और संसाधनों का माकड्रिल करने के निर्देश दिए गए हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!