भोपाल। सीएम मोहन यादव ने मध्यप्रदेश विधानसभा के अंदर लाड़ली बहना योजना को लेकर बड़े संकेत दे दिए। सीएम मोहन यादव ने कहा कि लाड़ली लक्ष्मी योजना सहित बीजेपी की सभी लोकप्रिय योजनाएं चलेंगी और उनको बंद नहीं किया जाएगा। लेकिन जब विपक्षी कांग्रेसी विधायक रामनिवास रावत ने स्पष्ट पूछा कि आप लाड़ली बहना योजना पर बताएं कि वो चलेगी या नहीं तो इस पर सीएम मोहन यादव ने तो कोई जवाब नहीं दिया बल्कि इस पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि ये मोदी की गारंटी वाली सरकार है और मोदी की गारंटी वाली हर योजना चलेगी. लाड़ली बहना योजना भी चलेगी।
कांग्रेसी विधायकों ने आरोप लगाए हैं कि मोहन यादव की बीजेपी सरकार जानबूझकर लाड़ली बहना योजना को लेकर कोई स्पष्ट बयान या रुख सामने नहीं रख रही है। लाड़ली बहना योजना के सहारे ही बीजेपी सत्ता में आई है और उन्होंने जो वादा सवा करोड़ महिलाओं से किया था, अब वे उससे पीछे हटते नजर आ रहे हैं। वहीं बीजेपी के सभी विधायकों और सीनियर लीडर्स ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रही है। लाड़ली बहना योजना सहित सभी प्रमुख योजनाएं मध्यप्रदेश सरकार द्वारा चलाई जाएंगी।
कांग्रेस विधायक बाला बच्चन ने विधानसभा में आरोप लगाए कि बीजेपी ने चुनाव से पहले सवा करोड़ महिलाओं से वादा किया था कि उनको 450 रुपए में गैस सिलेंडर देंगे लेकिन एक बार देने के बाद अब महिलाओं को दिक्कत आ रही है। सवा करोड़ में से सिर्फ 22 लाख महिलाओं को 450 रुपए में गैस सिलेंडर मिला है, शेष को नहीं मिला है. ये आरोप कांग्रेस विधायक बाला बच्चन ने मोहन यादव सरकार पर लगाए हैं, जबकि सरकार ने इन आरोपों का खंडन किया है।