ग्वालियर मे आयोजित होने वाले तानसेन समारोह और गौरव दिवस को लेकर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने जनप्रतिनिधियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार मे बैठक ली इस दौरान उन्होंने सभी के सुझाव और विचार भी लिए इस अवसर पर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने कहा कि 25 तारीख को गौरव दिवस मनाया जा रहा है उसमें तानसेन समारोह भी जुड़ गया है
उन्होंने बताया की तानसेन समारोह में कुछ परिवर्तन किए गए हैं। जो अलंकरण समारोह 24 दिसंबर को होना था वह अब 25 दिसंबर को होगा। और तानसेन समारोह में ताल दरबार का कार्यक्रम होना था वो भी अब 25 को ही आयोजित होगा। कार्यक्रमों में यही दो मुख्य परिवर्तन है। बाकी के कार्यक्रम यथावत हैं। ये इसलिए भी महत्वपूर्ण हैं क्योंकि ये 99 वा समारोह है। और हम 100 वे कार्यक्रम में प्रवेश कर जायेंगे। दूसरी महत्वपूर्ण बात यह भी है कि स्वदेश दर्शन के लिए भी हमारा शहर चयनित हुआ है और ग्वालियर यूनिवर्सिटी के रूप में अभी चयनित हुआ है यह भी बड़ी बात है। कलाकार तो बड़ी संख्या में आ ही रहे हैं इसके अलावा रसिक भी बड़ी संख्या में आए। 25 दिसंबर को सीएम के ग्वालियर आने की भी संभावना है।
उन्होंने बताया कि ग्वालियर दुर्ग पर कारण महल के पास ही जो खाली स्थान है वहां पर लाल दरबार का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। और यह एक विश्व रिकॉर्ड के रूप में भी कायम हो सकता है।तानसेन समारोह प्रदेश और देश का ही नहीं बल्कि विश्व का अनूठा संगीत समारोह है जिसमें देश-विदेश से कई सुरीले कलाकार सुर सम्राट तानसेन को अपनी स्वरांजली भेंट करने के लिए आते हैं इस बार 99 वी तानसेन समारोह ग्वालियर में आयोजित किया जा रहा है इस अवसर पर एक अनूठा कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है जिसे लाल दरबार का नाम दिया गया है जिसमें लगभग प्रदेश के 1500 कलाकार तबला वादक एक साथ अपनी प्रस्तुति देंगे।