सिवनी। पेंच टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी के साथ नये साल का स्वागत करने पर्यटकों के बड़ी संख्या में पहुंचने का सिलसिला निरंतर जारी है। सफारी के दौरान पर्यटकों को रोमांचित करने वाले नजारे भी देखने को मिल रहे हैं। कोर एरिया के साथ बफर क्षेत्र में भी सफारी के दौरान पर्यटकों को वन्यजीव करीब से देखने को मिल रहे हैं।
22 दिसंबर शुक्रवार को तेलिया गेट से खवासा बफर की सफारी के दौरान बाघ और बाघिन को एक साथ देखकर पर्यटक रोमांचित हो गए। वन अधिकारियों के मुताबिक इतने करीब से बाघ-बाघिन को एक साथ देख पाना काफी दुर्लभ और मुश्किल होता है।
एमपीके पेंच टाइगर रिजर्व में नये साल का स्वागत करने बड़ी संख्या में पहुंच रहे पर्यटक एमपी के पेंच टाइगर रिजर्व में नये साल का स्वागत करने बड़ी संख्या में पहुंच रहे पर्यटक
जानकारी के अनुसार सफारी में गए 10 जिप्सी वाहनों में सवार लगभग 50 से ज्यादा पर्यटकों को कच्ची सड़क के पास बाघ और बाघिन करीब एक घंटे तक दिखाई दिए।
हालांकि जिप्सी चालकाें ने बाघ-बाघिन और पर्यटकों के बीच निश्चित दूरी बनाई रखी। पर्यटकों और जिप्सी चालकों ने अपने मोबाइल पर बाघ जोड़े के वीडियो व फोटो कैद कर लिया, जो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है।
Recent Comments