भोपाल। मध्यप्रदेश मंत्रीमंडल के शपथ ग्रहण के बाद प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश का नवगठित मंत्रिमंडल जनता की सेवा और विकास का नया इतिहास रचेगा। मध्य प्रदेश की सरकार एमपी के मन में मोदी और मोदी के मन में एमपी को चरितार्थ करेगी।
विष्णुदत्त शर्मा ने प्रदेश के नए मंत्रियों को शपथ दिलाने के बाद मंत्रियों और प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारी सरकार सामूहिकता से निर्णय लेकर मध्य प्रदेश को आत्मनिर्भर प्रदेश बनाने को लेकर कार्य करेगी। मंत्रिमंडल विस्तार में वरिष्ठ नेताओं के साथ युवाओं को शामिल करना पार्टी की दूरदर्शी सोच का परिणाम है। उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी हर गारंटी के पूरे होने की गारंटी है।
वीडी शर्मा ने इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में श्रमिकों के भुगतान और विकास परियोजनाओं के शिलान्यास पर प्रधानमंत्री मोदी एवं मुख्यमंत्री यादव के प्रति आभार जताते हुए कहा कि जिस तरह आज लंबे संघर्ष के बाद हुकमचंद मिल के श्रमिक भाइयों को उनका लंबित भुगतान प्रदान किया गया है, अनेक विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया है, उससे फिर यह साबित हो गया है कि भाजपा की डबल इंजन सरकार श्रमिकों के हित और देश-प्रदेश के विकास के लिए समर्पित है।