इंदौर। मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने कांग्रेस की भारत न्याय यात्रा पर बड़ा बयान दिया है। मंत्री पटेल ने कहा, जब साख खत्म हो जाती है तो कोई भी उपक्रम काम नहीं आता है। बात भरोसे की होती है, प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों की वजह से देश का नौजवान और गरीब उनसे सीधे तौर पर जुड़ा है। बता दें साल 2024 में होने वाले आम चुनाव से पहले कांग्रेस सांसद भारत न्याय यात्रा पर निकलने वाले हैं। उनकी यह यात्रा 14 जनवरी को मणिपुर से शुरू होकर 20 मार्च को मुंबई में खत्म होगी।
इंदौर में कांग्रेस की ‘भारत न्याय यात्रा’ पर मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा, “जब साख खत्म हो जाती है तो कोई भी उपक्रम काम नहीं आता है। बात भरोसे की होती है… प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों की वजह से देश का नौजवान और गरीब उनसे सीधे तौर पर जुड़ा है