ग्वालियर। निगम मुख्यालय में लगी फोटो कापी मशीन तक को बंद करा दिया गया है और कचरा संग्रहण व सफाई व्यवस्था में लगे वाहनों को छोड़कर अन्य गाड़ियों को डीजल की आपूर्ति रोक दी गई है। किराए पर लिए गए वाहनों को भी कार्यशाला से हटा दिया गया है। इसके अलावा निगम निधि से होने वाले छोटे-छोटे कार्यों पर भी रोक लगा दी गई है। निगम के पास बजट की कमी के कारण ठेकेदारों को भुगतान नहीं किए जा रहे हैं।
स्थिति यह है कि निगम कर्मचारियों के खातों में जो वेतन महीने की पहली या दूसरी तारीख को पहुंच जाता था, वह इस माह 18 दिसंबर को मिला है। खाली खजाने को भरने के लिए निगम का पूरा ध्यान जलकर और संपत्तिकर की वसूली पर है, लेकिन ई-नगर पालिका पोर्टल पर साइबर हमला होने के कारण वसूली भी बंद पड़ी है।
ऐसे में महापौर ने खर्चों की कटौती में सहयोग करने की बात कहते हुए अपना वाहन लौटा दिया। हालांकि निगम अधिकारियों ने चाबी लेने से मना किया, लेकिन महापौर ने चाबी लौटाकर सरकारी वाहन को कार्यशाला में पहुंचवाया और निजी वाहन से लौट गईं।