G-LDSFEPM48Y

कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष बोले- एमपी में दिल्ली का इंजन ही चलता दिखाई दे रहा

भोपाल। मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने मोहन सरकार पर जमकर हमला बोल दिया है। कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष उमंघ सिंघार ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा है मंत्रियों को विभाग का बंटवारा आखिर कब किया जाएगा। डबल इंजन की सरकार में दिल्ली का इंजन ही चलता दिखाई दे रहा है।

उमंघ सिंघार एक्स पर पोस्ट करके लिखते हैं कि क्या इसे कहते है डबल इंजन वाली BJP सरकार! -CM के चयन का फैसला 10 दिन में! -मंत्रिमंडल का फैसला 12 दिन में! -अब विभागों के बंटवारे में देरी और खींचातानी जारी है -प्रदेश में मंत्रियों को विभागों का बंटवारा आखिर कब? डबल इंजन की सरकार में दिल्ली का इंजन ही चलता दिखाई दे रहा है।

उमंघ सिंघार आगे लिखते हैं कि आखिर प्रदेश के नए नवेले मुख्यमंत्री जी को कोई अधिकार दिया भी गया है कि नहीं! या सारे फ़रमान दिल्ली दरबार से जारी हो रहे है भाजपा की लेटलतीफ़ी से शासन व्यवस्था ठप्प पड़ी है, जो सरकार विभागों की खींचा-तानी में लगी हो वो जनता को कैसे सम्भालेगी जनता परेशान है की अपनी समस्याओं के समाधान के लिए किन मंत्रियों के पास जाए? अब जनता मंत्रियों की तरह अपने कार्यों के लिए दिल्ली तो नहीं जा सकती! अब एक बड़ा सवाल सरकार कौन चलाएगा? मध्य प्रदेश में सुस्ताशन का आरम्भ

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!