भोपाल। मध्यप्रदेश में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक सर्जरी करने की तैयारी मोहन यादव की सरकार कर रही है। दर्जनों की संख्या में आईएएस और आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर किए जाएंगे। इसे लेकर बड़े पैमाने पर सीएम कार्यालय में सूची तैयार हो रही है। बहुत संभावना है कि कैबिनेट मंत्रियों को विभाग मिलते ही मोहन यादव सरकार प्रशासनिक सर्जरी के इस काम को अंजाम देगी।
सूत्रों के अनुसार 30 से ज्यादा सीईओ जिला पंचायत, 10 निगम आयुक्त, 30 से अधिक कलेक्टर, 6 संभाग आयुक्त, दो दर्जन से ज्यादा निगम मंडल के एमडी और दर्जन भर विभाग आयुक्त के साथ ही कई प्रमुख सचिवों के भी ट्रांसफर किए जा सकते हैं। इसे लेकर सीएम कार्यालय में बड़ी सूची तैयार हो रही है। कैबिनेट मंत्रियों को विभागों का बंटवारा करते ही प्रशासनिक सर्जरी के काम को भी अंजाम दिया जाएगा।
सीएम मोहन यादव ने शुक्रवार को कुछ आईपीएस अफसरों के प्रमोशन किए और उनको डीआईजी से प्रमोट करके आईजी पुलिस बना दिया है। हालांकि उनके विभाग नहीं बदले गए हैं। वे जहां पदस्थ हैं, वहीं पर उनको प्रमोट करके तैनात कर दिया गया है। मध्यप्रदेश बैच के 13 आईपीएस अफसरों को प्रमोशन का लाभ सीएम मोहन यादव की सरकार ने दिया है. लंबे समय से इनके प्रमोशन की कार्रवाई अटकी हुई थी। जो अब पूरी हो गई है। इन आईपीएस अफसरों को प्रमोट करके मोहन यादव की सरकार ने आईजी पुलिस बना दिया है।