जबलपुर। मध्य प्रदेश में माफिया राज हावी है, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भले ही अंकुश लगाने का लगातार प्रयास कर रहे है… इसके बावजूद भी लगातार माफियागिरी बढ़ती जा रही हैं। जबलपुर में खनिज व्यापारी सतीश सरावगी पुलिस को कई दिनों से लगातार यह आवेदन दे रहे हैं… जिसमें वो बता रहे हैं कि जबलपुर में एक प्रभावशाली राजनेता जो ख़ुद भी माइनिंग व्यापारी है, वो लगातार माइनिंग व्यापारियों को परेशान कर रहा है और स्वयं के प्लांट से गाड़ियां नहीं निकलने दे रहा है… वहाँ पर गुंडे तैनात कर दिए गए, जो मार रहे हैं… पीट रहे हैं और जबलपुर की पुलिस लगातार तमाशा देख रही है।
सतीश सरावगी ने बताया कि वो इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय में दे चुके हैं, पुलिस हेल्पलाइन में इस बात की शिकायत भी की जा चुकी है… बावजूद इसके पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. आज जो वीडियो उपलब्ध कराया गया, उसे वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि सतीश सरावगी का बेटा अपने प्लांट में जा रहा है और वहाँ तैनात कुछ गुंडे डंडे से गाड़ियों को ट्रकों को रोकने की कोशिश कर रहे हैं। इसका पूरा वीडियो सतीश सरावगी के बेटे ने गाड़ी में खड़े होकर बनाने की कोशिश की और उसका वार्तालाप भी साफ तौर पर दिखाई दिया… लेकिन शाम होते ही उनके बेटे की गुमशुदगी की खबर निकलकर आयी… पता चला कि संजय पाठक जो कि ख़ुद कॉलेज व्यापारी है, उन्होंने बुलाया था… बेटा उनसे मिलने गया था, लेकिन बाद में पता चला कि बेटे को पुलिस ने हिरासत में लेकर पीटा गया और ये आरोप लगाया गया कि उसकी गाड़ी से एक हथियार बरामद हुआ है।
सतीश सरावगी को सुनिए… वीडियो में देखिये सच्चाई… आखिर कौन कर रहा गुंडागर्दी?