G-LDSFEPM48Y

ग्वालियर में जल्द ही पटरी पर दौड़ेगी  ताज, झेलम  और  पंजाब मेल

ग्वालियर | रेलवे कोरोनाकाल में धीरे-धीरे ट्रेनों की संख्या बढ़ा रहा है। 10 से 15 अक्टूबर के बीच ट्रेनों की संख्या और बढ़ेगी। जानकारी के अनुसार ताज एक्सप्रेस , झेलम और पंजाब मेल सहित कई ट्रेनें और चल सकती हैं। ताज एक्सप्रेस  के चलने से सबसे अधिक दिल्ली, आगरा और झांसी का सफर करने में आसानी हो जाएगी। ट्रेनें बढऩे से सबसे अधिक त्योहारी सीजन में यात्रियों को घर जाना आसान हो जाएगा। दीपावली के लिए ट्रेनों में अभी से गोवा एक्सप्रेस , मंगला लक्ष्यद्वीप एक्सप्रेस  में मुंबई और गोवा के लिए वेटिंग शुरू हो चुकी है। 
soon be on track in Gwalior
 
 
उधर, प्लेटफार्म नंबर 4 से यात्रियों को अभी एंट्री नहीं मिलेगी। इसका कारण यात्रियों के लिए अभी केवल प्लेटफामज़् एक पर ही थमज़्ल स्क्रीनिंग की व्यवस्था होना है। दरअसल, इंदौर इंटरसिटी प्लेटफार्म नंबर 4 से रवाना हो रही है। कई यात्री ऐसे हैं जो प्लेटफार्म नंबर चार के सकुर्लेंटिंग एरिया की तरफ से एंट्री लेना चाहते हैं, लेकिन यहां से आना प्रतिबंधित है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!