अगर आपका भाई है घर से दूर तो स्पीड पोस्ट से भेजे राखी

रक्षाबंधन के अवसर पर बहनें अपने भाइयों को राखी भेजने के लिए इंडिया पोस्ट का सहारा ले रही हैं, और इस बार डाक विभाग ने इसे सुनिश्चित करने के लिए विशेष तैयारी की है। विभाग ने ऐसी व्यवस्था की है कि बारिश या पानी में भीगने पर भी राखी सुरक्षित और सही सलामत पहुंचाई जा सकेगी। इसके साथ ही, कार्य दिवस के दौरान कोई भी डाक या पैकेट खोने नहीं पाएगा।

हर हाल में भाई के पते पर पहुंचेगी राखी

राखियों को हर हाल में भाइयों तक पहुंचाने के लिए डाक विभाग ने विशेष इंतजाम किए हैं। इस साल, राखियों को समय पर गंतव्य तक पहुंचाने के लिए विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है।

जिन परिवारों की महिलाएं रक्षाबंधन पर अपने भाइयों के पास नहीं जा सकतीं, वे डाक सेवा के माध्यम से राखी भेज सकती हैं। जिन महिलाओं के भाई सेना, नौसेना, या वायुसेना में कार्यरत हैं और दूसरे शहरों में तैनात हैं, उनके लिए भी डाक विभाग ने राखी सुरक्षित रूप से पहुंचाने की विशेष व्यवस्था की है।

डाक विभाग का कहना है कि अगर राखी खरीदने का समय नहीं मिल पा रहा है, तो पास के डाकघर से विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई राखी भी खरीदी जा सकती है।

आगामी 19 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार है, और इस अवसर पर राखियों को समय पर पहुंचाने के लिए डाक विभाग ने अपनी टीम को निर्देश दिया है कि पत्र पेटियों से हर दिन राखी निकालकर तुरंत संबंधित पते पर भेजा जाए। 

राखियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए, डाक विभाग ने स्पेशल काउंटर भी खोले हैं, जहां से लोग राखियां खरीदकर नजदीकी डाकघर में रुपये जमा कर सकते हैं। अगले दिन से जमा की गई राशि को बैंक में जमा कराया जाएगा। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने महिलाओं के भाइयों तक राखी पहुंचाने की चिंता को दूर कर दिया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!