G-LDSFEPM48Y

मध्य प्रदेश में उद्योग बढ़ाने पर ज़ोर, कई बड़ी कंपनियों के साथ हुआ MOU

बेंगलुरु में सीएम डॉ. मोहन यादव ने कई कंपनियों के साथ MOU किए हैं. मध्य प्रदेश में निवेश के अवसरों पर एक संवाद सत्र के दौरान, मध्य प्रदेश इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड ने कई प्रमुख संगठनों के साथ समझौतों (MOU) पर हस्ताक्षर किए। इन संगठनों में इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स सेमीकंडक्टर एसोसिएशन (IESA), TiE ग्लोबल, इलेक्ट्रॉनिक इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया (ELCINA), और एसोसिएशन ऑफ़ जियो स्पेशियल इंडस्ट्रीज (AGI) शामिल हैं।

इंटरएक्टिव सेशन ओन इन्वेस्टमेंट ऑपच्युनिटीज इन मध्य प्रदेश सत्र का बेंगलुरु में दीप प्रज्वलित कर तथा तुलसी के पौधे में जल अर्पित कर शुभारंभ किया । बेंगलुरु के होटल फोर सीजंस में आयोजित सत्र के शुभारंभ अवसर पर मणिपाल समूह के अध्यक्ष श्री मोहनदास पाई ,ग्रीनको ग्रुप के अध्यक्ष श्री अनिल चलमा शेट्टी ,लैप इंडिया के मुख्य परिचालन एवं प्रौद्योगिकी अधिकारी डॉ शिववेंकट रमानी साथ थे।

मध्य प्रदेश सीआईआई के उपाध्यक्ष एवं प्रबंध संचालक इन्फ़ोबींस लिमिटेड श्री सिद्धार्थ सेठी ने मध्य प्रदेश में निवेश के अवसरों और उद्योगों के लिए अनुकूल वातावरण पर प्रकाश डाला। उद्योगपतियों को राज्य में उद्योग स्थापित करने के लिए निवेश की सुविधाओं की जानकारी देती फिल्म एडवांटेज एमपी का प्रदर्शन किया गया ।

संवाद सत्र में प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन श्री राघवेंद्र कुमार सिंह ने मध्य प्रदेश में निवेश के अवसरों ,प्रचुर संसाधनों, कुशल कार्यबल और अनुकूल औद्योगिक वातावरण पर प्रस्तुतिकरण दिया। प्रदेश में आईटी , आईटीईएस, ईएसडीएम सेक्टर में अवसरों पर प्रमुख सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी श्री संजय दुबे ने जानकारी दी। प्रदेश में पर्यटन क्षेत्र में अवसरों पर मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड की अपर प्रबंध संचालक श्रीमती विदिशा मुखर्जी ने प्रस्तुतीकरण दिया। इस अवसर पर मध्य प्रदेश में पर्यटन तथा इस क्षेत्र में निवेश की संभावनाओं पर फिल्म का प्रदर्शन भी हुआ ।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!