29.9 C
Bhopal
Tuesday, November 12, 2024

विधायक और सांसदों की मल्टी-स्टोरी बिल्डिंग लूट, अभी तक नहीं लगा सुराग

Must read

भोपाल में विधायक और सांसदों की मल्टी-स्टोरी बिल्डिंग ‘रचना टॉवर’ में बुधवार सुबह 12 लाख रुपये की लूट का मामला सामने आया है। शहर के गोविंदपुरा इलाके में स्थित एकट़,यड.ल्डिंग के एक फ्लैट में शराब कंपनी का दफ्तर है, जहां दो बदमाशों ने घुसकर मैनेजर को कट्टा दिखाकर लूटपाट की। बदमाश मैनेजर को धमकी देते हुए रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं और आरोपियों पर 30 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया है। घटना की जांच में क्राइम ब्रांच सहित भोपाल जोन-2 पुलिस की 6 टीमें जुटी हैं।

380 सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए
पिछले 36 घंटों में पुलिस ने कॉलोनी के 380 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल लिए हैं और करीब एक दर्जन लोगों से पूछताछ की जा चुकी है। पुलिस ने बताया कि घटना के दौरान कॉलोनी के मुख्य गेट पर तैनात तीन गार्ड भी पूछताछ के दायरे में हैं। पुलिस रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड के साथ-साथ आसपास के होटलों और लॉज के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है, लेकिन अब तक आरोपियों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। शराब कंपनी का यह दफ्तर पूर्व विधायक संतोष साहू के सीनियर MIG फ्लैट SR 108 में स्थित है, और केस के फरियादी मैनेजर श्याम सुंदर जायसवाल ने अपने बयान दर्ज कराए हैं।

बदमाशों का हुलिया और घटना का विवरण
मैनेजर श्याम सुंदर जायसवाल के अनुसार, दोनों बदमाशों की उम्र 25-30 साल के बीच थी। उन्होंने बताया कि बदमाशों को वे नहीं पहचानते और इससे पहले कभी देखा भी नहीं था। घटना के समय दोनों बदमाशों ने स्थानीय भाषा का उपयोग किया, जिससे पुलिस को यह अंदेशा हुआ कि वे भोपाल के ही हो सकते हैं। जांच में यह भी पता चला है कि आरोपी कॉलोनी में मुख्य गेट से दाखिल हुए और इसी रास्ते से भाग निकले।

घटनास्थल पर दो घंटे तक रहे बदमाश
पुलिस जांच में पाया गया कि दोनों बदमाश सुबह 6:30 बजे कॉलोनी में दाखिल हुए और लगभग दो घंटे तक वहां रहे। हैरानी की बात यह है कि कॉलोनी के गेट पर तीन गार्ड तैनात होने के बावजूद भी रजिस्टर में आने-जाने वालों की कोई एंट्री नहीं की गई थी, और कॉलोनी के सभी सीसीटीवी कैमरे भी बंद थे। पुलिस अब कॉलोनी में ड्यूटी करने वाले सभी गार्ड्स से पूछताछ कर रही है।

लोकल बदमाशों से पूछताछ
घटना के बाद पुलिस ऐशबाग, अशोका गार्डन, एमपी नगर, गोविंदपुरा और आसपास के इलाकों में रहने वाले बदमाशों से भी पूछताछ कर रही है। आरोपियों के फुटेज स्थानीय मुखबिरों को भी दिखाए गए हैं, लेकिन अभी तक बदमाशों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस हुलिया के आधार पर उनकी तलाश में जुटी हुई है।

कर्मचारी का नाम लेकर खुलवाया दरवाजा
गोविंदपुरा पुलिस के अनुसार, बदमाश सुबह करीब 8:30 बजे रचना टॉवर के फर्स्ट फ्लोर पर फ्लैट नंबर SR 108 में पहुंचे। उन्होंने दरवाजा खटखटाया और शराब कंपनी के कर्मचारी वीरेंद्र गुप्ता का नाम लेकर दरवाजा खुलवाया। 63 वर्षीय मैनेजर श्याम सुंदर जायसवाल ने दरवाजा खोला और बदमाशों को अंदर बैठा लिया। बदमाशों ने पीने के लिए पानी मांगा और जैसे ही श्याम सुंदर पानी लाने के लिए मुड़े, उन्होंने कट्टा निकालकर उनकी पीठ पर लगा दिया।

जान से मारने की धमकी देकर लूटपाट
बदमाशों ने मैनेजर को धमकी देते हुए कैश के बारे में पूछा, और नहीं बताने पर जान से मारने की धमकी दी। डर के मारे, मैनेजर ने फर्स्ट फ्लोर पर रखे रुपये का जिक्र किया। बदमाश उन्हें वहां ले गए, रुपयों से भरा बैग उठाया और श्याम सुंदर को धक्का देकर भाग निकले।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!