‘कुछ लोग सत्ता के लालच में बीजेपी में शामिल होना चाहते हैं’, बीजेपी सांसद का बयान

छिंदवाड़ा: छिंदवाड़ा के सांसद विवेक बंटी साहू ने बीजेपी में शामिल होने के इच्छुक कांग्रेस नेताओं पर कड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, “भाजपा में 50 प्रतिशत वालों की जगह नहीं है। अब जब हमारी सरकार दिल्ली में भी बन चुकी है, तो कुछ लोग सत्ता के लालच में चिट्ठी लिखकर बीजेपी में शामिल होना चाहते हैं। ऐसे लोगों का मैं विरोध करता हूं। हमें सिर्फ 100 प्रतिशत समर्पित भाजपाइयों की ही जरूरत है।”

सांसद साहू ने आगे कहा कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव से पहले जो लोग भाजपा में शामिल हुए थे, वे उस समय आए जब जीत निश्चित नहीं थी। उन्होंने कहा, “उस समय बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए और उनका मान-सम्मान हमारी जिम्मेदारी है। लेकिन अब, जब हम जीत चुके हैं और दिल्ली में हमारी सरकार बन गई है, तो कुछ लोग सत्ता के लालच में भाजपा में आना चाहते हैं। अब चिट्ठी-चिट्ठी का खेल चल रहा है। मेरा ऐसे लोगों से विरोध है, जो सिर्फ सत्ता के कारण भाजपा में आना चाहते हैं।”

साहू ने यह भी कहा कि पार्टी के छोटे कार्यकर्ताओं ने लंबा संघर्ष किया है और अब भाजपा में केवल उन्हीं की चलनी चाहिए। उन्होंने कहा, “हमें ऐसे लोगों को पहचानने की जरूरत है जो दिखने में तो हमारे साथ हैं, लेकिन उनका मन कांग्रेस के साथ है। यह 50 प्रतिशत की पार्टनरशिप नहीं चलेगी। जिसे भाजपा में रहना है, उसे 100 प्रतिशत भाजपा में रहना होगा, अन्यथा कांग्रेस में जाए।”

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!