सिवनी: जिले के बंडोल थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति पुलिस की वर्दी पहनकर एक महिला से शराब पीने के लिए पैसे मांगने का मामला सामने आया है। जब महिला ने पैसे देने से इनकार किया, तो उस व्यक्ति ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया। इस घटना की शिकायत महिला ने थाने में दर्ज कराई।
थाना प्रभारी राजेश कुमार दुबे ने सोमवार शाम 4:30 बजे बताया कि गंगेरूआ टोला निवासी प्रज्ञा बाई, पति काशीराम पारधी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एक व्यक्ति पुलिस की वर्दी में उसके घर आया और शराब के लिए पैसे मांगने लगा। पूछताछ पर उसने अपना नाम प्रीतम उर्फ बिट्टू, पिता शिवकुमार शर्मा, निवासी गुरैया, थाना चौरई बताया। महिला द्वारा पैसे देने से इनकार करने पर, उस व्यक्ति ने उसे गालियां दीं, हाथ मरोड़ा, धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया और जान से मारने की धमकी दी।
उसी वक्त, ग्राम कोटवार और रूपेन्द्र पारधी ने हस्तक्षेप कर स्थिति को संभाला और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी प्रीतम उर्फ बिट्टू शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ धारा 205, 296, 115(2), 119(1), 351(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी से वर्दी, बाइक और मोबाइल जब्त किए हैं।
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी की बाइक चोरी की निकली, जिस पर छिंदवाड़ा कोतवाली थाने में चोरी का मामला दर्ज है। आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड भी मिला, जिसमें वह पूर्व में अमरवाड़ा, चौरई, छिंदवाड़ा, चांद और लखनवाड़ा में अपराध कर चुका है। कुल मिलाकर, आरोपी के खिलाफ 13 अपराध दर्ज हैं और वह एक आदतन अपराधी है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी बंडोल राजेश कुमार दुबे, सहायक उप निरीक्षक मायाराम धुर्वे, प्रधान आरक्षक अमर उईके, आरक्षक सतेन्द्र चंद्रवंशी, राहुल कुशवाह, सतीश पाल, और सैनिक नारायण डेहरिया शामिल रहे।