कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के रेप और हत्या मामले में नई जानकारी सामने आई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला है कि पीड़ित की मौत गला घोंटने के कारण हुई थी, यानी उसकी हत्या गला दबाकर की गई थी।
रिपोर्ट के अनुसार, पीड़ित के शरीर पर 16 चोटों के निशान पाए गए हैं, जिनमें से 9 गंभीर हैं। सभी चोटें मौत से पहले की हैं। रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि पीड़ित के साथ बलात्कारी हमला किया गया था और मेडिकल एविडेंस ने सेक्सुअल असॉल्ट की पुष्टि की है। पीड़ित के गले, नाक, होंठ, गर्दन और घुटनों पर खरोंच के निशान थे, और सिर की मांसपेशियों, गर्दन, तथा शरीर के अन्य हिस्सों में आंतरिक चोटें भी मिलीं।
घटना के संबंध में यह दावा किया जा रहा है कि इसमें एक से अधिक लोग शामिल थे, और यह मामला गैंगरेप का हो सकता है।
वहीं, पूर्व क्रिकेटर सौरभ गांगुली आज (21 अगस्त) को पत्नी डोना के साथ डॉक्टरों के विरोध प्रदर्शन और मार्च में शामिल होंगे। कोलकाता हाईकोर्ट में आज आरजी कर अस्पताल में 14 अगस्त को हुई हिंसा की सुनवाई होगी। पिछली सुनवाई 16 अगस्त को हुई थी, जिसमें चीफ जस्टिस टीएस शिवगनम ने राज्य सरकार और पुलिस को फटकार लगाते हुए कहा था कि 7 हजार की भीड़ ने अस्पताल में तोड़फोड़ की, जबकि पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। सौरभ गांगुली ने 19 अगस्त को इस मामले के विरोध में अपने X अकाउंट का DP ब्लैक किया था।
कोलकाता केस के अपडेट्स:
– दिल्ली AIIMS के रेजिडेंट डॉक्टरों ने आज से OPD सेवाएं शुरू कर दी हैं।
– पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से आज फिर CBI पूछताछ कर रही है।
– CBI आज रेप-हत्या केस के आरोपी संजय रॉय का पॉलिग्राफिक टेस्ट कर सकती है।
– कोलकाता में डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन आज भी जारी है।