जबलपुर: जबलपुर में ट्रेन की सुरक्षा को लेकर एक गंभीर मामला सामने आया है। जबलपुर मुख्य स्टेशन के पास कछपुरा रेलवे स्टेशन के समीप पैसेंजर ट्रेन को बेपटरी करने की साजिश का खुलासा हुआ है, जिसके बाद प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर अलर्ट मोड पर आ गया है।
18 अगस्त की रात लगभग 10 बजे, नैनपुर पैसेंजर ट्रेन कछपुरा रेलवे स्टेशन के पास से गुजर रही थी। इस दौरान ट्रेन के इंजन में कुछ लोहे की रॉड फंस गई। ट्रेन के लोको पायलट ने तत्काल ट्रेन को रोका और इंजन की जांच की, जहां पाया गया कि पटरी पर बड़ी संख्या में लोहे की रॉड डाली गई थी। यदि समय पर ट्रेन को नहीं रोका जाता, तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।
घटना के खुलासे के बाद रेलवे में हड़कंप मच गया है। जबलपुर-नैनपुर रेल लाइन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के तहत आती है। घटना की जानकारी मिलते ही पश्चिम मध्य रेलवे और दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने मिलकर जांच शुरू कर दी है। दोनों रेलवे बोर्ड की आरपीएफ जांच में जुट गई है और अज्ञात आरोपियों की तलाश की जा रही है। पश्चिम मध्य रेलवे के सीपीआरओ ने कहा कि यह घटना अत्यंत गंभीर है और जांच की जा रही है कि लोहे की रॉड पटरी पर किसने और क्यों रखी।