रांची: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और उच्च शिक्षा मंत्री चंपाई सोरेन ने नई पार्टी बनाने की घोषणा की है। उन्होंने यह घोषणा दिल्ली से सरायकेला लौटने के 12 घंटे बाद बुधवार, 21 अगस्त को अपने आवास पर की।
चंपाई सोरेन ने कहा, “हम राजनीति से संन्यास नहीं ले रहे हैं। हमने जो अध्याय शुरू किया है, उसका चैप्टर बदलता रहेगा। हम नए संगठन को मजबूत करेंगे और रास्ते में मिले किसी भी दोस्त से दोस्ती करेंगे।”
उन्होंने कहा कि नई पार्टी बनाने की प्रक्रिया में समय की कमी के बारे में पूछे जाने पर, “जब 3-4 दिन में 30-40 हजार कार्यकर्ता आ सकते हैं, तो नई पार्टी बनाने में हमें कोई परेशानी नहीं होगी। सब कुछ 7 दिन में साफ हो जाएगा।”
जब रिपोर्टर ने पूछा कि क्या वे झारखंड सरकार में बने रहेंगे, चंपाई सोरेन ने तल्खी से जवाब दिया, “हमने कह दिया है कि नया अध्याय शुरू कर रहे हैं। नया अध्याय शुरू करने का मतलब है कि हम एक जगह रहेंगे या दो जगह रहेंगे, यह देखना होगा। जनसमर्थन ने हमारा हौसला बढ़ाया है। मंत्री पद से इस्तीफा कब देंगे, इसका समय बताएंगे।”
16 अगस्त से चंपाई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें शुरू हो गई थीं। 18 अगस्त को उन्होंने अचानक कोलकाता के दमदम एयरपोर्ट से दिल्ली जाने की सूचना दी। दिल्ली पहुंचने पर उनकी बीजेपी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की चर्चा शुरू हुई। हालांकि, जब उनसे पूछा गया कि क्या वे बीजेपी में शामिल होंगे, चंपाई ने साफ किया कि वे जहां हैं, वहीं रहेंगे।
20 अगस्त को सीएम हेमंत सोरेन के आवास पर अचानक हलचल बढ़ गई। जिन विधायकों को चंपाई सोरेन के साथ बताया जा रहा था, वे एक-एक कर सीएम हेमंत सोरेन से मिले और कहा कि वे झामुमो के साथ हैं और पार्टी नहीं छोड़ेंगे।
उसी दिन चंपाई सोरेन दिल्ली से कोलकाता होते हुए सरायकेला लौट आए और बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर चुप्पी साधे रखी। उन्होंने कहा कि उनका किसी पार्टी को नुकसान पहुंचाने का कोई इरादा नहीं है।