21 C
Bhopal
Tuesday, October 29, 2024

मोहन सरकार की तेंदूपत्ता संग्राहकों को बड़ी सौगात, 36 लाख तेंदूपत्ता संग्राहकों को मिलेगा लाभ

Must read

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 22 अगस्त को श्योपुर जिले के आदिवासी विकासखण्ड मुख्यालय कराहल में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में 36 लाख तेंदूपत्ता संग्राहकों को वर्ष 2023 के तेंदूपत्ता संग्रहण के लाभांश के रूप में 115 करोड़ रुपए की बोनस राशि का वितरण करेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे।

 

21 करोड़ 28 लाख रुपए के 13 विकास कार्यों का लोकार्पण, 16 करोड़ 39 लाख रुपए के कार्यों का शिलान्यास

तेंदूपत्ता बोनस वितरण

ग्वालियर और शिवपुरी वनवृतों के श्योपुर वन मंडल समेत कुल 6 वन मंडलों की 89 लघु वनोपज समितियों के 52 हजार 305 संग्राहकों को बोनस राशि का वितरण किया जाएगा। श्योपुर जिले में 16 लघु वनोपज सहकारी समितियां संचालित हैं, जिनमें 12 हजार 849 तेंदूपत्ता संग्राहक जुड़े हुए हैं। पिछले वर्ष तेंदूपत्ता संग्रहण का लक्ष्य 22 हजार 490 मानक बोरा था, जबकि वर्ष 2023 में एक हजार की गड्डी की दर 3 हजार रुपए थी। मुख्यमंत्री ने 2024 के लिए तेंदूपत्ता संग्रहण की दर 4 हजार रुपए प्रति मानक बोरा कर दी है।

विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास

मुख्यमंत्री डॉ. यादव कार्यक्रम के दौरान 21 करोड़ 28 लाख रुपए की लागत से निर्मित 13 विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे, जिसमें शामिल हैं:

  • 22 लाख रुपए की लागत से निर्मित कार्यालय वन परिक्षेत्राधिकारी बुढेरा।
  • 48-48 लाख रुपए की लागत से बुढेरा और कराहल में निर्मित लाईन क्वार्टर।
  • 4 करोड़ 5 लाख रुपए की लागत से निर्मित गुरनावदा नलजल योजना।
  • 1 करोड़ 23 लाख रुपए की लागत से निर्मित मठेपुरा नलजल योजना।
  • 1 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित माखनाखेड़ली नलजल योजना।
  • 99 लाख रुपए की लागत से निर्मित मेहरवानी नल-जल योजना।
  • 40 लाख रुपए की लागत से निर्मित बांकुरी नलजल योजना।
  • 40 लाख रुपए की लागत से निर्मित पदमपुरा नल-जल योजना।
  • 69 लाख रुपए की लागत से निर्मित इचनाखेड़ली नलजल योजना।
  • 3.78 करोड़ रुपए की लागत से ग्राम बरगवा, गिरधरपुर और खिरखिरी में निर्मित उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में 10 अतिरिक्त कक्षों का निर्माण।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव विजयपुर क्षेत्र अंतर्गत प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत जिले की 63 ग्राम पंचायतों के 80 ग्रामों में 16 करोड़ रुपए लागत के 188 निर्माण कार्यों का शिलान्यास करेंगे। इसके अतिरिक्त, श्योपुर शहर के वार्ड क्रमांक 20 में संत श्री रैदास (रेगर) घाट के सौंदर्यीकरण कार्य के लिए 30 लाख रुपए की लागत से तथा श्योपुर में पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्व. चौधरी चरण सिंह जी की प्रतिमा स्थापना और पेडस्टल निर्माण कार्य के लिए 9 लाख रुपए की लागत से शिलान्यास किया जाएगा।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!