भोपाल: भोपाल की सेंट्रल जेल में पहली बार पेट्रोल पंप खुलने जा रहा है। यह पेट्रोल पंप जेल के मुख्य द्वार के सामने एयरपोर्ट रोड पर तैयार हो चुका है और अगले महीने इसका उद्घाटन होने की संभावना है। पेट्रोल पंप का संचालन 9 ओपन जेल के कैदी करेंगे
इस पंप का निर्माण हिंदुस्तान पेट्रोलियम की मदद से हुआ है। पेट्रोल पंप का संचालन 9 ओपन जेल के कैदी करेंगे, जबकि प्रबंधन की जिम्मेदारी दो प्रहरी संभालेंगे। इसके लिए जेल बंदियों और प्रहरियों को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।
जेल अधीक्षक राकेश भांगरे के अनुसार, यह पेट्रोल पंप 9687 स्क्वायर फीट क्षेत्र में बनाया गया है। जमीन जेल विभाग ने उपलब्ध कराई थी और पेट्रोल व डीजल के लिए एचपी कंपनी से लोन लिया जाएगा, जिसे धीरे-धीरे चुकाया जाएगा।
इस पेट्रोल पंप को 24 घंटे, सातों दिन संचालित करने की योजना बनाई जा रही है। अच्छी प्रतिक्रिया मिलने पर, पंप पर हर शिफ्ट में 9 बंदी काम करेंगे, जिससे रोजाना 30 बंदियों को रोजगार मिलेगा। इन बंदियों को हिंदुस्तान पेट्रोलियम की ओर से लगभग 500 रुपये प्रतिदिन का वेतन दिया जाएगा।
इस पेट्रोल पंप के संचालन के लिए जेल प्रशासन को नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, वन विभाग, एसडीएम और जिला कलेक्टर सहित विभिन्न विभागों से एनओसी प्राप्त करनी पड़ी, जिससे पूरी प्रक्रिया में लगभग एक साल का समय लग गया।
इसके पहले, जेल विभाग ने इंदौर में 2020 में हिंदुस्तान पेट्रोलियम के सहयोग से पहला पेट्रोल पंप शुरू किया था। इसके बाद सागर और टीकमगढ़ में भी पेट्रोल पंप संचालित हो रहे हैं। भोपाल के पेट्रोल पंप पर भी वही सुविधाएं और कीमतें रहेंगी, जो अन्य पेट्रोल पंपों पर होती हैं, लेकिन इसका उद्देश्य अलग है।