मध्यप्रदेश में पिछले तीन दिनों से सक्रिय बारिश का मजबूत सिस्टम अब कमजोर पड़ गया है। इसके चलते अगले दो दिनों तक तेज बारिश की संभावना नहीं है। मंगलवार सुबह से भोपाल समेत कुछ जिलों में धूप खिली हुई है। हालांकि, 29-30 अगस्त से एक बार फिर से मजबूत सिस्टम बनने की संभावना है, जिससे सितंबर की शुरुआत में भी तेज बारिश हो सकती है। मानसून सीजन में अब तक 88% यानी करीब 33 इंच बारिश हो चुकी है, जो जून, जुलाई, और अगस्त के कोटे से ज्यादा है।
सीनियर मौसम वैज्ञानिक प्रकाश दामले ने बताया कि मानसून ट्रफ, डीप लो प्रेशर एरिया, साइक्लोनिक सर्कुलेशन, और वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण पूरे प्रदेश में भारी बारिश हुई। सोमवार को भी कई जिलों में तेज बारिश हुई, लेकिन मंगलवार से मानसून की सक्रियता कम हो जाएगी। 27 और 28 अगस्त को प्रदेश के कई जिलों में धूप निकलने की संभावना है।
इस बीच, आलीराजपुर जिले में भारी बारिश के कारण कलेक्टर डॉ. अभय अरविंद बेडेकर ने नर्सरी से लेकर 8वीं कक्षा तक के सभी स्कूलों की छुट्टी की घोषणा की है। सोमवार देर शाम को उन्होंने यह आदेश जारी किया।
सोमवार को मध्यप्रदेश में हुई भारी बारिश के कारण कई स्थानों पर गंभीर हालात उत्पन्न हो गए।
– करही थाना क्षेत्र के देवपिपल्या गांव में एक युवक नाला पार करने के दौरान फंस गया।
– रतलाम-खाचरोद रोड पर मलवासा गांव में कुरेल नदी का पानी पुल के ऊपर से बहने लगा, जिससे यातायात बाधित हो गया।
– सेंधवा में एक पीपल का पेड़ गिरने से पावर सप्लाई प्रभावित हुई।
– दमोह में वाटरफॉल में डूबे एक युवक का शव दो दिन बाद बरामद हुआ।
– कुंडालिया बांध के चार और गेट खोल दिए गए, जिससे अब कुल छह गेट से पानी छोड़ा जा रहा है।
– भोपाल के कलियासोत डैम के दो गेट खोले गए, जबकि रविवार को भी छह गेट खोले गए थे।
– तवा डैम का एक गेट छह फीट तक खोलकर करीब एक हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।
– हलाली डैम 100% भर चुका है, जिससे साल भर के लिए पानी का कोटा पूरा हो गया है।
– बरगी डैम के 21 में से 9 गेट खोलकर 2802 क्यूमेक पानी छोड़ा जा रहा है।
– अटल सागर डैम के चार गेट खोल दिए गए, जहां से 865 क्यूमेक पानी छोड़ा जा रहा है।
मध्यप्रदेश के कुछ जिलों में सामान्य से काफी ज्यादा बारिश हुई है। श्योपुर में सामान्य से 87% अधिक बारिश हो चुकी है। मंडला और सिवनी जिलों में बारिश का आंकड़ा 45 इंच से ज्यादा हो गया है। भोपाल में सामान्य से 108% ज्यादा बारिश हुई है। शिवपुरी, भिंड, श्योपुर, सिवनी, निवाड़ी और सिंगरौली में भी सामान्य से अधिक बारिश हुई है।
प्रदेश के पांच जिलों में 40 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है, जिनमें मंडला में सबसे ज्यादा 45.97 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई है। सिवनी में 45 इंच, भोपाल, श्योपुर, और छिंदवाड़ा में 40 इंच से अधिक बारिश हो चुकी है। इसके अलावा, नर्मदापुरम, रायसेन, सागर, डिंडौरी, राजगढ़ और गुना में भी अच्छी बारिश दर्ज की गई है।