मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के विजयपुर क्षेत्र के इकलोद गांव में मटकी फोड़ प्रतियोगिता में बंदूकों से फायरिंग की गई। यह घटना 19 अगस्त को हुई और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
रक्षा बंधन के अवसर पर इकलोद गांव में हर साल मटकी फोड़ प्रतियोगिता आयोजित की जाती है। इस बार यह प्रतियोगिता विशेष थी क्योंकि इसमें मटकी फोड़ने के लिए बंदूकों का इस्तेमाल किया गया। आमतौर पर मटकी को लाठी, डंडे या नारियल से फोड़ा जाता है, लेकिन इस बार बंदूकों से गोलियां चलाई गईं.
हर साल की तरह इस बार नदी में 5 मटकियां लगाई गईं, जिन पर पंचायत की तरफ से इनाम भी रखा गया. इसके बाद वहां मटकी फोड़ने के लिए अंधाधुंध फायरिंग की गई.
फायरिंग की घटना: प्रतियोगिता के दौरान क्वारी नदी के किनारे रखी गईं मटकियों को निशाना बनाते हुए बंदूकधारी फायरिंग कर रहे थे। यह फायरिंग भीड़ की मौजूदगी में की गई, जिससे बड़ा हादसा होने की आशंका थी.
वीडियो वायरल: फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे प्रशासनिक अधिकारियों और स्थानीय जनता में हड़कंप मचा है.
अधिकारियों की प्रतिक्रिया: विजयपुर अनुभाग के एसडीओपी पीएन गोयल ने इस घटना की जानकारी से इंकार किया है और कहा है कि वीडियो उनके संज्ञान में नहीं आया है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर ऐसा कोई वीडियो वायरल हुआ है, तो उसे देखा जाएगा और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
मध्य प्रदेश में हर्ष फायरिंग पर पूरी तरह से प्रतिबंध है. बावजूद इसके, इकलोद गांव में पुरानी परंपरा निभाने के नाम पर इस नियम का उल्लंघन किया गया। इस घटना ने सुरक्षा और कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं, और स्थानीय प्रशासन की जिम्मेदारी को लेकर चिंताएं बढ़ाई हैं.