पेरिस पैरालिंपिक में शुक्रवार का दिन भारत के लिए शानदार रहा, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों ने चार मेडल हासिल किए। इन पदकों में एक गोल्ड, एक सिल्वर, और दो ब्रॉन्ज शामिल हैं।
1. अवनी लेखरा – गोल्ड मेडल (विमेंस शूटिंग):
अवनी लेखरा ने विमेंस 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग की SH1 कैटेगरी में पैरालिंपिक रिकॉर्ड बनाते हुए गोल्ड मेडल जीता। उन्होंने 249.7 के स्कोर के साथ पहला स्थान प्राप्त किया। यह लगातार दूसरा पैरालिंपिक है जिसमें अवनी ने गोल्ड मेडल जीता है। पिछले पैरालिंपिक में भी अवनी ने रिकॉर्ड बनाया था।
2. मोना अग्रवाल – ब्रॉन्ज मेडल (विमेंस शूटिंग):
विमेंस 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग की SH1 कैटेगरी में ही भारत की मोना अग्रवाल ने 228.7 के स्कोर के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता। फाइनल के दौरान मोना एक समय शीर्ष पर थीं, लेकिन सेकेंड लास्ट राउंड में वह तीसरे स्थान पर आ गईं।
3. मनीष नरवाल – सिल्वर मेडल (मेंस शूटिंग):
मनीष नरवाल ने मेंस 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीता। उन्होंने 234.9 के फाइनल स्कोर के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। कोरिया के जियोन्ग्डू जो ने 237.4 पॉइंट्स के साथ गोल्ड मेडल जीता, जबकि चीन के चाओ यांग तीसरे स्थान पर रहे।
4. प्रीति पाल – ब्रॉन्ज मेडल (विमेंस 100 मीटर रेस):
विमेंस 100 मीटर टी-35 कैटेगरी की रेस में प्रीति पाल ने 14.21 सेकेंड में रेस पूरी कर ब्रॉन्ज मेडल जीता। यह उनकी करियर की सबसे बेहतरीन टाइमिंग थी। इस रेस में गोल्ड और सिल्वर मेडल चीन के खाते में गए।
– विमेंस डिस्कस थ्रो की F55 कैटेगरी के फाइनल में भारत की साक्षी कसाना छठे और ज्योति करम 7वें नंबर पर रहीं। साक्षी का बेस्ट स्कोर 21.49 और ज्योति का 20.22 रहा।
– पैरा बैडमिंटन विमेंस सिंगल्स में मानसी जोशी को ग्रुप स्टेज के दूसरे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।
इन पदकों के साथ भारतीय खिलाड़ियों ने पैरालिंपिक में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है और देश का नाम रोशन किया है।