भोपाल से लखनऊ जाने वाले रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। अक्टूबर के शुरुआती सप्ताह में इस रूट पर एक नई वंदे भारत ट्रेन शुरू होने वाली है। यह वंदे भारत ट्रेन चेयर कार सिटिंग के साथ चलेगी और इसमें आठ कोच होंगे, जिनमें कुल 564 सीटें होंगी। यह ट्रेन भोपाल रेल मंडल से गुजरने वाली चौथी वंदे भारत ट्रेन होगी। इससे पहले भोपाल से हजरत निजामउद्दीन, इंदौर से नागपुर और रीवा के लिए वंदे भारत ट्रेनें चलाई जा रही हैं।
इसके अलावा, दिसंबर तक भोपाल से पटना और मुंबई के लिए दो स्लीपर वंदे भारत ट्रेनें भी शुरू की जाएंगी। ये ट्रेनें 16 कोच के साथ चलेंगी, जिसमें एसी 3 टियर, एसी 2 टियर, और एसी फर्स्ट क्लास के कोच शामिल होंगे। इन स्लीपर ट्रेनों में कुल 823 यात्रियों की बर्थ क्षमता होगी।
भोपाल रेल मंडल के सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया के अनुसार, वंदे भारत ट्रेनों को पूरे भारत में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, और इसी वजह से नई वंदे भारत ट्रेनों की योजना बनाई जा रही है। इससे यात्रियों को और भी बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।