आज राजमाता की जन्म शताब्दी पर PM मोदी करेंगे 100 रु का सिका जारी

ग्वालियर|  राजमाता  विजयाराजे सिंधिया जी के जन्म शताब्दी समारोह का समापन 12 अक्टूबर  को उनकी जयंती के अवसर पर होगा। ग्वालियर में यह कार्यक्रम चेतक पुरी रोड स्थित बंधन गार्डन में प्रात: 9:30 बजे आयोजित किया गया है, जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं पूर्व राज्यसभा सांसद प्रभात झा मुख रूप से उपस्थित रहेंगे।
 
पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे 100 सिका जारी ग्वालियर राज माता विजय राजे सिंधिया की जन्मशताब्दी  पर 100 रुपए के सिके का अनावरण करने जा रही है। इसका अनावरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। आज  जारी होने वाले इस 100 रुपए के सिके पर एक तरफ राज माता विजयाराजे सिंधिया का फोटो है। वहीं सिके के ऊपरी हिस्से पर हिंदी में श्रीमती विजय राजे सिंधिया की जन्मशताब्दी लिखा है| 

 

यह भी पढ़े :उपचुनाव नहीं आसान घुटनों के बल झुकना आना होगा….

 
लेटेस्ट न्यूज़
- Advertisment -

धार्मिक

error: Content is protected !!