खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के हरसूद नगर परिषद में सोमवार को दोपहर को हुई फायरिंग की घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। एक डेली वेजेज पर काम करने वाले ड्राइवर ने महिला मुख्य नगरपालिका अधिकारी (CMO) मोनिका पारधी पर पिस्टल से ताबड़तोड़ तीन राउंड फायर किए। गनीमत यह रही कि फायरिंग के दौरान सीएमओ बाल-बाल बच गईं, जबकि एक कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
फायरिंग की यह घटना हरसूद सीएमओ कार्यालय में दोपहर करीब 12:30 बजे हुई। आरोपी ड्राइवर, जिसका नाम विशाल नामदेव है, अचानक से सीएमओ के केबिन में घुस आया और बिना किसी चेतावनी के पिस्टल से फायरिंग शुरू कर दी। तीनों गोलियां दीवारों पर लगीं, जिससे सीएमओ मोनिका पारधी सुरक्षित रहीं। इस दौरान, बीच-बचाव करने पहुंचे कर्मचारी राकेश को आरोपी ने पिस्टल की बट से सिर पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी विशाल नामदेव को डीजल चोरी और अन्य आरोपों के चलते सीएमओ मोनिका पारधी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया था। आरोपी ने इस नोटिस का संतोषजनक जवाब नहीं दिया, जिसके बाद सीएमओ ने उसे बर्खास्त कर दिया। इसी बात से नाराज होकर विशाल ने सीएमओ पर हमला किया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी विशाल नामदेव को हिरासत में ले लिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेन्द तारणेकर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि विशाल को पिस्टल कहां से मिली और उसने इसे कैसे प्राप्त किया।
यह घटना न केवल हरसूद नगर परिषद में बल्कि पूरे क्षेत्र में भय का माहौल पैदा कर गई है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी से पूछताछ जारी है।